Edited By Ramkesh,Updated: 06 Jul, 2025 04:19 PM

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद इलाके में झाड़ियों से एक व्यक्ति का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। प्रारंभिक जांच में मामला गुमशुदगी का प्रतीत हुआ, लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, खुलासा हुआ कि मृतक की हत्या किसी और ने नहीं,...
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के जहांगीराबाद इलाके में झाड़ियों से एक व्यक्ति का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। प्रारंभिक जांच में मामला गुमशुदगी का प्रतीत हुआ, लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, खुलासा हुआ कि मृतक की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी प्रेमिका ने अपने पति के साथ मिलकर की थी।
मृतक के बेटे ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
पुलिस ने मृतक की पहचान गाजियाबाद के डासना निवासी अब्दुल वाहिद के रूप में की। 25 जून को वाहिद के बेटे हामिद अली ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके तीन दिन बाद 28 जून को बुलंदशहर के जंगल में उसका शव बरामद हुआ।
संबंधों को खत्म करना चाहती थी प्रेमिका
गाजियाबाद की वेव सिटी की सहायक पुलिस आयुक्त (ACP) प्रिया श्री पाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि वाहिद के गाजियाबाद निवासी महिला प्रियंका से अवैध संबंध थे। प्रियंका अब इन संबंधों को खत्म करना चाहती थी, लेकिन वाहिद उस पर संबंध बनाए रखने का दबाव डाल रहा था।
सिर पर वार करने से प्रेमी की हुई मौत
पुलिस के अनुसार, घटना वाले दिन प्रियंका के घर वाहिद जबरन पहुंच गया। प्रियंका ने तत्काल अपने पति अमित को फोन किया। दोनों के बीच कहासुनी और बहस हुई, जिसके बाद गुस्से में आकर अमित ने प्रियंका से वाहिद को मारने को कहा। प्रियंका ने लोहे की पाइप से वाहिद के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपियों ने कबूला जुर्म
इसके बाद दोनों ने शव को कार में रखकर बुलंदशहर के जंगलों में फेंक दिया और फरार हो गए। हत्या के बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) (हत्या) और 238A (सबूत छिपाना) के तहत मामला दर्ज कर लिया। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।