अवैध तेल के गोदाम में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

Edited By Ramkesh,Updated: 29 Jul, 2020 02:19 PM

illegal oil warehouse creates fierce fire stirred up

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फर नगर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक गोदाम के बाहर खड़े टैंकर में भयानक आग लग गई। आग को देख कर गांव वालों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी।

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फर नगर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक गोदाम के बाहर खड़े टैंकर में भयानक आग लग गई। आग को देख कर गांव वालों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पुलिस टीम ने फायरबिग्रडे के साथ घटना स्थल पहुंची। कड़ी मशक्त के बाद दमाकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।

जानकारी के मुताबिक मामला मुजफ्फरनगर शहर से सटे सहावली गांव का है। जहां पर अवैध रूप से बनाए गए नमकीन व तेल का गोदाम चल रहा था। गोदाम के सामने खेड़े टैंकर में अचानक आग लग गई। वहीं गांव वालों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के चलते फ़ैक्टरी चल रही थी। गांव वालों ने बताया कि फ़ैक्टरी के बारे में  कई बार शिकायत भी की गई ,लेकिन प्रशासन की मिली भगत से अवैध तरीके से फैैक्टकी चल रही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि फ़ैक्टरी मालिक ने अग्रिशमन कार्यालय से कोई एनओस भी नहीं ली थी। नाराज ग्रामीणों ने फ़ैक्टरी हटाने के साथ मालिक  के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

अग्निशमन अधिकारी रमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि फ़ैक्टरी में आग लगने की सूचना मिली थी, लेकिन यहां पर नमकीन का अवैध गोदाम है। जिसमें काले तेल को ट्रक से उतार कर गोदाम में रखा जा रहा था। इस समय असावधानी बरती गई जिससे भयानक आग लग गई। उन्होंने कहा कि फ़ैक्टरी मलिक के खिलाफ अवैध रूप से रिहायशी इलाके में गोदाम खोलने को लेकर नोटिस जारी किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!