mahakumb

योगी-मोदी की तारीफ सुनते ही भड़का पति, पत्नी को दिया 3 तलाक... बोला- मोदी ने औरतों का ज्यादा दिमाग खराब कर दिया है

Edited By Ramkesh,Updated: 23 Aug, 2024 01:12 PM

husband got angry after hearing praise of yogi modi gave triple talaq

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए भले ही तीन तलाक देने वाले के लिए कानून को बना दिया है। उसके बावजूद भी आए महिलाएं तीन तलाक का शिकार हो रही है। ऐसा ही ताजा मामला बहराइच जिले से सामने आया है।...

बहराइच: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए भले ही तीन तलाक देने वाले के लिए कानून को बना दिया है। उसके बावजूद भी आए महिलाएं तीन तलाक का शिकार हो रही है। ऐसा ही ताजा मामला बहराइच जिले से सामने आया है। जहां पर एक युवती की शादी 13 दिसंबर, 2023 को अयोध्या के कोतवाली नगर के मोहल्ला दिल्ली दरवाजा के रहने वाले इस्लाम के बेटे अरशद से निकाह हुआ। दोनों पक्ष की रजामंदी और हैसियत से ज्यादा खर्च कर पिता ने मेरा निकाह कराया।

अयोध्या की तारीफ सुनते ही भड़का पति
पीड़ित युवती का कहना है कि जब मैने अयोध्या के विकास के लिए योगी और पीएम मोदी की तारीफ की तो पति भड़क गया। पति ने कहा कि मोदी और योगी ने तीन तलाक पर कानून बना कर महिलाओं का ज्यादा दिमाग खराब कर दिया है। नाराज पति ने पत्नी को तलाक दे दिया। पीड़िता के मुताबिक पति ने उसकी पिटाई कर उसके चेहरे पर गरम दाल उड़ेल दी। इससे चेहरा जल गया। फिर मायके भेज दिया। कुछ दिन बाद दोनों पक्षों में सुलह हो गई। मरियम फिर ससुराल वापस आ गई। लेकिन, कुछ दिनों बाद पति ने उसको तीन तलाक दे दिया। अब रिश्तेदार हलाला का दबाव बना रहा, साथ ही हत्या की भी धमकी दे रहा है।

पीड़िता ने सीएम योगी लगाई न्याय की गुहार
पीड़ित युवती ने बताया घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है, लेकिन पुलिस आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। अब उसने CM पोर्टल पर शिकायत कर सुरक्षा की मांग की है। वहीं पीड़िता ने सास, छोटी ननद और देवरों पर मारपीट का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!