mahakumb

महोबा में पति और सास-ससुर ने की क्रूरता! दहेज के लिए गर्भवती को पिलाई हेयर डाई, दो बच्चों की मां की हालत गंभीर

Edited By Mamta Yadav,Updated: 09 Feb, 2025 04:18 PM

husband and in laws committed cruelty in mahoba

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद के कुलपहाड़ में हेयर डाई के सेवन से गर्भवती महिला की हालत बिगड़ गई, जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। महिला ने पति और सास-ससुर पर मारपीट कर जबरन डाई पिलाने का गंभीर आरोप...

Mahoba News, (अमित श्रोतीय): उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद के कुलपहाड़ में हेयर डाई के सेवन से गर्भवती महिला की हालत बिगड़ गई, जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। महिला ने पति और सास-ससुर पर मारपीट कर जबरन डाई पिलाने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि पति द्वारा की जा रही रुपए की मांग पूरी न करने और जमीन नाम न कराए जाने पर उसे प्रताड़ित किया जा रहा है और अब उसे हेयर डाई पिलाकर जान से मारने की कोशिश की गई है।
PunjabKesari
पिता से रुपए लाने और जमीन नाम कराए जाने की मांग
बता दें कि पूरा मामला जनपद के कुलपहाड़ कोतवाली कस्बे का है। जहां मोहल्ला गोविंद नगर निवासी 25 वर्षीय गर्भवती नेहा को उसकी मां और पिता ने जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया है। अस्पताल में भर्ती पीड़िता नेहा बताती है कि 3 वर्ष पूर्व उसका विवाह मोहल्ले में ही रहने वाले संजय के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ही उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। पिता से रुपए लाने और जमीन नाम कराए जाने की मांग पति द्वारा की गई जिसे पूरा न कर पाने पर उसके साथ बेरहमी से मारपीट हुई और फिर उसे पति संजय, ससुर राजू, सास अनीता ने हेयर डाई पिला दी है। जिसकी सूचना उसने अपनी मां और पिता को दी जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुलपहाड़ लेकर पहुंचे जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया और उसका उपचार चल रहा है।
PunjabKesari
पूर्व में भी उसके साथ मारपीट की
पीड़िता की मां ने कहा कि विवाह के बाद से ही उसकी पुत्री को प्रताड़ित किया जा रहा है। आए दिन उसके साथ मारपीट की जाती है। उसके कोई पुत्र नहीं है सिर्फ दो ही पुत्रियां हैं, इसलिए दामाद संजय आए दिन रुपए की मांग और जमीन नाम कराए जाने की मांग करता है। इसे पूरा न कर पाने पर उसकी पुत्री के साथ मारपीट की गई है। पुत्री नेहा के डेढ़ साल की बेटी और एक 7 महीने का बेटा है। इसके बावजूद भी पति और ससुरालियों की प्रताड़ना कम नहीं हो रही। पूर्व में भी उसके साथ मारपीट की पर महिला थाना पुलिस के समझाने पर आपसी सुलह कर लड़की को ससुराल भेजा था। आज हेयर डाइट खिलाए जाने से उसकी हालत बिगड़ी है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसकी शिकायत उसने कोतवाली में भी की है। जहां मौके पर पुलिस पहुंची तो पति और ससुर फरार मिले, जबकि सास से पुलिस ने पूछताछ की है और पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!