mahakumb

Kanpur News: डाकघर में मां को झांसा देकर महिला ने चुराया बच्चा, पुलिस ने 3 घंटे में किया सकुशल बरामद

Edited By Anil Kapoor,Updated: 04 Feb, 2025 11:46 AM

a woman stole a child from the post office by deceiving the mother

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस की तत्परता की एक मिसाल सामने आई है। सोमवार को दोपहर 2 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला की 40 दिन की बच्ची को कोई चुरा कर ले गया है। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और...

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस की तत्परता की एक मिसाल सामने आई है। सोमवार को दोपहर 2 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला की 40 दिन की बच्ची को कोई चुरा कर ले गया है। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया और सीसीटीवी फुटेज की मदद से बच्ची चुराने वाली महिला को मात्र तीन घंटे में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर उसकी मां के हवाले कर दिया।

कैसे हुई बच्ची की चोरी?
घटना कानपुर के नौबस्ता इलाके की है। फरहा नाज अपनी 40 दिन की बेटी के आधार कार्ड में सुधार करवाने के लिए डाकघर आई थीं। वहां उन्हें फॉर्म भरने और बच्ची की देखभाल में परेशानी हो रही थी, तभी एक महिला ने मदद की पेशकश की और बच्ची को गोद में ले लिया। फरहा जब अपना काम खत्म कर बाहर आईं तो देखा कि महिला बच्ची को लेकर गायब हो चुकी थी। बच्ची के लापता होने पर फरहा ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस की तत्परता से महिला गिरफ्तार
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगाले और एक महिला को बच्ची को लेकर जाते हुए देखा। इस महिला की तस्वीर पुलिस ने अपने ग्रुप में साझा की, जिसके बाद पता चला कि वह चमनगंज इलाके में रहती है। पुलिस ने चमनगंज में छापा मारा और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर बच्ची को बरामद कर लिया। इसके साथ ही पुलिस ने महिला के परिवार के अन्य सदस्यों को भी हिरासत में लिया।

मां की भावुक प्रतिक्रिया
बच्ची को वापस पाकर फरहा नाज भावुक हो गईं। उन्होंने अपनी बेटी को सीने से लगाकर कहा, "अब मैं अपनी बेटी को किसी के हवाले नहीं करूंगी। पुलिस ने मेरी बच्ची को बचाकर बहुत बड़ा उपकार किया है।"

आरोपी महिला का बयान
55 वर्षीय आरोपी अफसाना बानो ने पुलिस से कहा कि उसके भाई-भाभी की कोई संतान नहीं थी, और इसलिए वह उन्हें बच्चा देना चाहती थी। उसने बताया कि यह कदम उसने पहले से नहीं सोचा था, बल्कि अचानक लिया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!