Edited By Mamta Yadav,Updated: 01 Oct, 2023 11:24 PM
उत्तर प्रदेश पुलिस....जो अक्सर अपने कारनामों की वजह से सुर्खियों में रहती है...कहीं, रिश्वत लेते तो... कहीं, शराब के नशे में सड़क के किनारे धुत पड़ी रहती है...तो कहीं महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने का वीडियो सामने आने के बाद सवालों के घेरे में खड़ी...
Hardoi News: उत्तर प्रदेश पुलिस....जो अक्सर अपने कारनामों की वजह से सुर्खियों में रहती है...कहीं, रिश्वत लेते तो... कहीं, शराब के नशे में सड़क के किनारे धुत पड़ी रहती है...तो कहीं महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने का वीडियो सामने आने के बाद सवालों के घेरे में खड़ी दिखती है...लेकिन, हरदोई में तैनात एक सिपाही अपने मानवीय कार्य के लिए आजकल चर्चा में है...
दरअसल, आरक्षी सुरेश अपने वेतन से कुछ धनराशि निकालकर पिंजरे में बंद पक्षियों को खरीदकर उनको खुले आसमान में आजाद कर देते हैं जिनका कहना है कि जब से वो नौकरी कर रहे हैं तब से बंद पिंजरे में पक्षियों को आजाद कर रहे हैं... इसके साथ ही वह गायों की सेवा करते हुए गौशालाओं में चारा भी पहुंचाने का काम करते हैं...
सिपाही सुरेश सबलोक जहां अपने मानवीय कार्य के लिए चर्चा में है…वहीं उनके इस कार्य के लिए एसपी ने 10 हजार रुपये का इनाम देकर सम्मानित किया...और उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी... शहर कोतवाली क्षेत्र में 2019 बैच के आरक्षी सुरेश सबलोक डायल 112 की पीआरवी 2711 पर तैनात हैं...आरक्षी सुरेश सबलोक की ओर से ऐसे काम किये गए जो सराहनीय और मानवीय है…वहीं दूसरी ओर आरक्षी के इस काम की जिले में जमकर प्रशंसा हो रही है...