Edited By Ajay kumar,Updated: 05 Aug, 2022 05:31 PM

देश में बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी, अग्निवीर के मुद्दों को लेकर कांग्रेसियों ने शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय से जुलूस निकालकर सरकार के विरोध में नारेबाजी की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह के नेतृत्व में निकाले गए इस जुलूस में...
हरदोई: देश में बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी, अग्निवीर के मुद्दों को लेकर कांग्रेसियों ने शुक्रवार को कांग्रेस कार्यालय से जुलूस निकालकर सरकार के विरोध में नारेबाजी की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह के नेतृत्व में निकाले गए इस जुलूस में जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार इन मुद्दों पर चर्चा से बच रही है।
कांग्रेस ने महंगाई और बेरोजगारी को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर रुख अपनाया है और जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की। कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने कहा जबसे मोदी सरकार आई है कमरतोड़ महंगाई लाई है। सरकार ने अपने जनादेश को धोखा दिया है। जनता पर महंगाई की मार चल रही है और ऐसे मुद्दों की चर्चा से मोदी सरकार भाग रही है।
आगे उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जीएसटी लगाकर व्यापार खत्म किया जा रहा है। महंगाई से कमर टूट रही है। जनता ने दो बार जनादेश दिया लेकिन दोनों ही बार उन्हें छला गया।जिस जनता ने मोदी को वोट दिया उनके लिए ताली और थाली बजाई, नंगे पांव चले, 9 दिन 9 दिए जलाए पर इस सरकार ने जनता के साथ मोदी समर्थकों को महंगाई से निजात नहीं मिल रही है।