मंदिर में प्रसाद खा रहे थे श्रद्धालु, तभी काल बनकर आ गया हवा का झोंका... 2 जिंदगियां खत्म

Edited By Anil Kapoor,Updated: 06 Apr, 2025 11:33 AM

devotees were eating prasad in temple 2 died due to a gust of wind

Kushinagar News: उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के पडरौना कस्बे में देर रात एक बड़ा हादसा हुआ। जहां प्राचीन देवी स्थान सातो बहिनिया मंदिर में अचानक हवा के झोंके के कारण एक विशाल नीम का पेड़ गिर पड़ा। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि...

Kushinagar News: उत्तर प्रदेश में कुशीनगर जिले के पडरौना कस्बे में देर रात एक बड़ा हादसा हुआ। जहां प्राचीन देवी स्थान सातो बहिनिया मंदिर में अचानक हवा के झोंके के कारण एक विशाल नीम का पेड़ गिर पड़ा। इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य लोग घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

जानिए, क्या है मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना रात में मंदिर परिसर में हुई। जानकारी के अनुसार, लक्ष्मीबाई स्कूल के पास स्थित कोठा दरबार सातो बहिनिया मंदिर में माता रानी की आरती के बाद श्रद्धालु मंदिर परिसर में प्रसाद खाने के बाद नीम के पेड़ के नीचे बैठकर आराम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक तेज हवा का झोंका आया और कई वर्षों से खड़ा एक विशाल नीम का पेड़ गिर गया। पेड़ के गिरने से वहां मौजूद 5 लोग इसके नीचे दब गए।

डॉक्टरों ने 2 लोगों को घोषित किया मृत
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की और पेड़ के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया। बाकी 3 घायल लोगों का इलाज चल रहा है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी (डीएम) विशाल भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक (एसपी) संतोष कुमार मिश्र भी घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने घायलों से मुलाकात की और उन्हें ढाढस बंधाया। साथ ही, पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानिए, क्या कहना है एसडीएम सदर व्यास नारायण उमराव का?
एसडीएम सदर व्यास नारायण उमराव ने बताया कि तेज हवा के झोंके के कारण पेड़ गिरा और इसमें 2 लोगों की जान चली गई, जबकि 3 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है। घटना के बाद से पूरे पडरौना नगर में यह खबर फैल गई, और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल और जिला अस्पताल पहुंचे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!