Edited By Harman Kaur,Updated: 12 Aug, 2023 11:47 AM

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां प्रेम प्रसंग के चलते एक प्रेमिका ने शादीशुदा प्रेमी के साथ रहने के लिए थाने में जाकर हंगामा कर दिया....
Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां प्रेम प्रसंग के चलते एक प्रेमिका ने शादीशुदा प्रेमी के साथ रहने के लिए थाने में जाकर हंगामा कर दिया। साथ ही प्रेमी पर धोखाधड़ी का आरोप भी लगाया। वहीं, जब इस बात की जानकारी युवक की पत्नी को हुई तो वो भी कोतवाली पहुंच गई। फिर दोनों ने थाने में जमकर हंगामा किया। विवाद बढ़ाता देख पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया।
नवविहिता ने प्रेमी के साथ रहने के लिए थाने में किया हंगामा
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के पूरनपुर क्षेत्र के एक गांव का है। जहां के निवासी एक विवाहित युवक का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी के चलते कुछ महीने पहले युवती की शादी दूसरे गांव में हो गई। लेकिन इसके बाद भी दोनों में प्रेम प्रसंग चलता रहा। इसके कुछ समय पश्चात ही प्रेमिका प्रेमी पर साथ रखने का दबाव बनाने लगी। जिसके बाद प्रेमी अपने वादे से मुकर गया और उसने प्रेमिका को साथ रखने से इनकार कर दिया। इसी बात से बौखलाई प्रेमिका थाने पहुंच गई। प्रेमी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया और उसी के साथ रहने की जिद पर अड़ गई।
'अब तो मेरे पति का पीछा छोड़ दो..'
वहीं, जब इस बात की जानकारी युवक की पत्नी को हुई तो वो भी थाने पहुंच गई। फिर पुलिस के सामने ही दोनों युवतियां भिड़ गईं। पत्नी अपने पति की प्रेमिका से कहने लगी कि तुम्हारे हाथ जोड़ रही हूं, अब तो पति का पीछा छोड़ा दो। दूसरी तरफ प्रेमिका का कहना था कि प्रेमी ने शादी के बाद भी उसे साथ रखने का वादा किया था, अब धोखा दे रहा है। इसके बाद विवाद बढ़ता देख पुलिस ने युवक को थाने में बुलाकर हिरासत में ले लिया।
क्या कहती है पुलिस?
इस मामले में जानकारी देते हुए कोतवाल आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि युवक से पूछताछ की गई है। दोनों पक्षों में समझौते की भी कोशिश की जा रही है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।