mahakumb

Ghaziabad News: मुरादनगर श्मशान घाट में फिर हादसा, निर्माणाधीन पानी की टंकी पर लगी शटरिंग गिरी, मलबे में कई मजदूर दबे

Edited By Mamta Yadav,Updated: 16 Feb, 2025 03:01 PM

ghazaiabad news another accident at muradnagar crematorium

मुरादनगर के श्मशान घाट में रविवार को एकर बार फिर बड़ा हादसा सामने आया है। निर्माणाधीन पानी की टंकी पर लगी शटरिंग अचानक गिर गई, जिससे वहां काम कर रहे 8 मजदूर दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।

Ghaziabad News, (संजय मित्तल): मुरादनगर के श्मशान घाट में रविवार को एकर बार फिर बड़ा हादसा सामने आया है। निर्माणाधीन पानी की टंकी पर लगी शटरिंग अचानक गिर गई, जिससे वहां काम कर रहे 8 मजदूर दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
PunjabKesari
आनन-फानन में 8 घायल मजदूरों को निकाला गया, मिली जानकारी के अनुसार मजदूरों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। हालांकि, अभी भी कई मजदूरों के मलबे में दबे होने की आशंका है। मुरादनगर थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह तोमर खुद मौके पर मौजूद हैं और बचाव कार्य का नेतृत्व कर रहे हैं। पुलिस की गाड़ियां और एंबुलेंस लगातार घायलों को अस्पताल पहुंचा रही हैं। हादसे के कारणों की जांच जारी हैं यह हादसा कैसे हुआ, अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, निर्माणाधीन टंकी पर काम चल रहा था, तभी अचानक शटरिंग गिर गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
PunjabKesari
प्रशासन ने पिछले हादसे से कोई सबक नहीं लिया
बता दें कि यह दूसरी बार है जब मुरादनगर के श्मशान घाट में इस तरह का हादसा हुआ है। इससे पहले भी यहां लेंटर के ढांचे के गिरने से करीब दो दर्जन लोगों की जान गई थी। उस हादसे के बाद प्रशासन ने कई वादे किए थे, लेकिन आज फिर एक हादसा हो गया। इससे साफ पता चलता है कि प्रशासन ने पिछले हादसे से कोई सबक नहीं लिया है।
PunjabKesari
भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए ठोस क़दम उठाए प्रशासन
सभासद शिवा चौधरी का कहना हैं कि प्रशासन को इस हादसे की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए ठोस क़दम उठाने चाहिए। उधर राष्ट्रीय व्यापारी सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पत्रकार अमित त्यागी ने कहा यह घटना बेहद दुखद और निंदनीय है, इस घटना की जांच करते हुए सख़्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा थाना प्रभारी मुरादनगर शैलेंद्र सिंह तोमर नें तत्काल मौके पर पहुंचकर कई घायल लोगों की जान बचाई है नहीं तो कई मजदूरों की जान जा सकती थी।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!