Edited By Ramkesh,Updated: 17 Feb, 2025 04:00 PM

महाकुंभ में एक बार फिर से आग लगने का मामला सामने आया है। कुंभ मेला के सेक्टर 8 में बजरंग दास मार्ग पर आग लगी है। मौके पर फायर बाइक की टीम पहुंची और आग बुझाने की कोशिश करने लगी। आग लगने की घटना निजी संस्था के शिविर में हुई, जिससे टेंट और अन्य...
प्रयागराज: महाकुंभ में एक बार फिर से आग लगने का मामला सामने आया है। कुंभ मेला के सेक्टर 8 में बजरंग दास मार्ग पर आग लगी है। मौके पर फायर बाइक की टीम पहुंची और आग बुझाने की कोशिश करने लगी। आग लगने की घटना निजी संस्था के शिविर में हुई, जिससे टेंट और अन्य सामान जलकर राख हो गए। हालांकि, ये अच्छा रहा कि फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है।
आप को बात दे कि दो दिन पहले महाकुंभ मेला के सेक्टर 18 और 19 के बीच आग लग गई थी। इस आग ने कई टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया था, जिससे श्रद्धालुओं के बीच अफरा-तफरी मच गई थी. दमकल विभाग की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में मदद की।एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने आग पर जल्द काबू पा लिया था, और इसमें कोई चोटिल नहीं हुआ, लेकिन श्रद्धालुओं और संतों के कई सामान इस अग्निकांड में राख हो गए थे।