सौरभ हत्याकांड: 'वो अच्छी लड़की है, तुम उसके साथ खुश रहोगे'... मुस्कान ने Snapchat पर मां बनकर साहिल को भेजे थे फर्जी मैसेज

Edited By Anil Kapoor,Updated: 21 Mar, 2025 02:58 PM

muskaan used to message sahil on snapchat posing as his  mother

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हाल ही हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस मामले में गिरफ्तार मृतक की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि...

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हाल ही हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस मामले में गिरफ्तार मृतक की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने लंबे समय से सौरभ की हत्या की योजना बना रखी थी। उनका पहला प्रयास असफल रहा था, लेकिन 4 मार्च को मुस्कान ने अपने पति सौरभ की बेरहमी से हत्या कर दी। उन्होंने सौरभ के शव को बेरहमी से काटकर एक ड्रम में डालकर सीमेंट से भर दिया। हैरानी की बात यह है कि हत्या के बाद दोनों प्रेमी-प्रेमिका बिना किसी डर के हिमाचल घूमने निकल गए।

PunjabKesari

तंत्र-मंत्र और जादू-टोना में विश्वास करता था साहिल
साहिल शुक्ला, जो तंत्र-मंत्र और जादू-टोना में विश्वास करता था, की मां कई साल पहले गुजर चुकी थी। बावजूद इसके, साहिल का मानना था कि उसकी मृत मां उससे बातचीत करती है। मुस्कान ने इस बात का फायदा उठाया और स्नैपचैट पर तीन फेक आईडी बनाई, जिसमें से एक उसकी मां के नाम पर थी। वह इन अकाउंट्स से साहिल को मैसेज भेजती थी, जिसमें लिखा था कि "मुस्कान अच्छी लड़की है, तुम उसके साथ खुश रहोगे।"

PunjabKesari

साहिल का घर और दीवारों पर रहस्यमय चिह्न
इस खौफनाक केस का एक और पहलू साहिल का घर है, जिसकी दीवारें अजीबोगरीब चित्रों और तांत्रिक चिह्नों से भरी हुई थीं। पुलिस ने देखा कि दीवारों पर भगवान भोलेनाथ की तस्वीरें और लाल तथा काले रंग से बनाए गए रहस्यमय चिह्न थे। ऐसा लग रहा था जैसे यह कमरा किसी साधारण व्यक्ति का नहीं, बल्कि किसी खतरनाक व्यक्ति का है।

PunjabKesari

जानिए, हत्या की पूरी योजना
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मुस्कान और साहिल ने हत्या के लिए मार्केट से 800 रुपए का एक चाकू खरीदा था। पहले योजना थी कि सौरभ को शराब में नशे की गोली मिलाकर दिया जाएगा, लेकिन उसने पीने से इनकार कर दिया। इसके बाद, 4 मार्च को मुस्कान ने सौरभ को कोफ्ते की सब्जी में नशे की गोली मिलाकर दी। जब सौरभ बेहोश हो गया, तब मुस्कान ने चाकू से उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद, शव के टुकड़े कर उन्हें ड्रम में डालकर सीमेंट से भर दिया गया।

PunjabKesari

साहिल का अंधविश्वास और मुस्कान की चालाकी
साहिल का अंधविश्वास बहुत गहरा था। वह मानता था कि उसकी मृत मां उससे बात करती है। इसी अंधविश्वास का फायदा उठाकर मुस्कान ने उसे यह विश्वास दिलाया कि उसकी मां ने उसे सौरभ की हत्या करने का आदेश दिया है। इससे साहिल मुस्कान के प्रति और अधिक वफादार हो गया। यह मामला न केवल एक हत्या की कहानी है, बल्कि यह अंधविश्वास, प्रेम और क्रूरता का एक खतरनाक मेल भी है। पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि सभी तथ्यों को उजागर किया जा सके।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!