गैंगस्टर अपराधी शाहिद उर्फ करिया को पुलिस मुठभेड़ में घायल, तमंचा चोरी की बाइक बरामद

Edited By Ramkesh,Updated: 04 Aug, 2024 07:43 PM

gangster criminal shahid alias kariya injured in police encounter

जिले में देवगांव का शातिर गैंगस्टर अपराधी शाहिद उर्फ करिया को पुलिस ने मुठभेड़ गिरफ्तार  कर लिया है। इस दौरान आरोपी के पास से चोरी की गई बाइक और तमंचा बरामद किया गया। दरअसल, थाना टीम को सूचना मिली थी कि गोवध के मुकदमे में वांछित अभियुक्त  बाइक से...

आजमगढ़: जिले में देवगांव का शातिर गैंगस्टर अपराधी शाहिद उर्फ करिया को पुलिस ने मुठभेड़ गिरफ्तार  कर लिया है। इस दौरान आरोपी के पास से चोरी की गई बाइक और तमंचा बरामद किया गया। दरअसल, थाना टीम को सूचना मिली थी कि गोवध के मुकदमे में वांछित अभियुक्त  बाइक से गोसाई बाजार से देवगांव आ रहा है इसके देवगांव की थाने की प्रभारी निरीक्षक की टीम  ने घेराबंदी शुरू की। आरोपी को रोकने का प्रयास किया गया तो उक्त बाइक पर सवार पुलिस बल को देखकर बरसेरवा की तरफ भागा। प्र0नि0 देवगांव द्वारा पीछा कर उ0नि0 गौरव सिंह मय हमराह को बरसेरवा रोड की तरफ पहुंचने हेतु निर्देशित किया गया।

PunjabKesari

बाइक सवार बदमाश ने अपने आपको पुलिस बल से घिरता देख राधे मोहन स्कूल के सामने फिसलकर गिर भागने लगा। इस पर पुलिस बल ने बदमाश को आत्मसमर्पण करने की पर्याप्त चेतावनी दी गयी। परन्तु उक्त बदमाश पीछे मुड़कर पुलिस वालों को लक्ष्य बनाकर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने लगा। जवाबी पुलिस कार्रवाई करते हुये प्रभारी निरीक्षक देवगांव द्वारा आत्मरक्षार्थ नियंत्रित फायरिंग की गई, जिसमें अभियुक्त के दाहिने पैर मे गोली लगी है। पुलिस हिरासत में लेकर उपचार हेतु टीकरगाढ़ 100 शैय्या अस्पताल लालगंज भेजा गया।

PunjabKesari

साथी गैंगस्टर अपराधी शाहिद उर्फ करिया को पुलिस ने 16.07.2024 को रात्रि गश्त के दौरान का0 प्रवीण कुमार दूबे व हो0गा0 चन्द्रेश कुमार द्वारा सूचना दिया गया कि कैथीशंकरपुर ओवरब्रिज व बेशो नदी पुल के मध्य सड़क के किनारे कुछ लोग प्रतिबन्धित पशु का वध करके खाल उतार रहे थे,  परन्तु पुलिस वालों को देखकर  गैंगस्टर अपराधी शाहिद उर्फ कारिया और उसके साथी भाग गये, मौके पर 01 स्कार्पियो गाड़ी नं0- यू.पी 50 जे xxxx) भी खडी थी। इस सूचना पर उ0नि0 विनोद कुमार सिंह मय हमराह पहुचे तो देखा गया कि मध्य सडक के पटरी के नीचे 01 प्रतिबन्धित पशु का खाल छिली हुई दशा मे व करीब 1.5 क्विंटल मांस पडा है। इस पर उ0नि0 विनोद कुमार सिंह द्वारा पशु चिकित्सक मांस का नमुना लेने हेतु अवगत कराया गया। वादी मुकदमा उ0नि0 विनोद कुमार सिंह की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 276/2024 धारा 3/5/8 गोवध निवा0 अधि0 बनाम वाहन संख्या UP50Jxxxx के चालक (नाम पता अज्ञात) व अन्य अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया ।

मुकदमा उपरोक्त मे विवेचना के दौरान अभियुक्तों 1.संजय सरोज पुत्र श्रीराम सरोज साकिन जयगहा थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़, 2.खुर्शीद पुत्र मैनुद्दीन निवासी छाऊ थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़, 3.दिलचैन पुत्र मैनुद्दीन निवासी छाऊ थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़, 4. अबुलकैश उर्फ कैश मोहम्मद उर्फ इरशाद पुत्र नन्हे अहमद उर्फ मोछू निवासी मोहम्मदपुर भीटीयां थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ़, 5. शाहिद उर्फ करिया पुत्र खिस्सू उर्फ फिरोज निवासी मुहम्मदपुर भीटियां थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया जिनमें से अभियुक्त संजय, अबुकैश, को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था तथा अभियुक्त खुर्शीद ने मा0 न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था। अभियुक्त शाहिद उर्फ करिया व दिलचैन फरार चल रहे थे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!