यूपी में हुए अलग-अलग चार भीषण हादसे, बीते 24 घंटों में बच्चों समेत 20 लोगों की दर्दनाक मौत

Edited By Pooja Gill,Updated: 16 Sep, 2023 04:31 PM

four separate horrific accidents

UP News: उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में चार अलग-अलग भीषण हादसे हो गए, जिसमें 20 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इन हादसों के बाद मृतकों के परिवार वालों में कोहराम मच गया। इन हादसों की कल शुक्रवार के दिन हुई...

UP News: उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में चार अलग-अलग भीषण हादसे हो गए, जिसमें 20 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इन हादसों के बाद मृतकों के परिवार वालों में कोहराम मच गया। इन हादसों की कल शुक्रवार के दिन हुई। कल दिल्ली से सटे  ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट गिरने से बड़ा हादसा हुआ। वहीं, आज तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। इसके अलावा राजधानी लखनऊ में मकान ढह जाने से मलबे में दबकर तीन बच्चों समेत पांच की मौत हो गई।

PunjabKesari

ग्रेटर नोएडा में हुआ बड़ा हादसा
दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट गिरने से हुए बड़े हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है। दरअसल, इस हादसे में कल चार लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए थे। सभी घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा था। उपचार के दौरान डॉक्टरों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद अब हादसे में 8 लोगों की मौत हो चुकी है।

PunjabKesari

राजधानी में मकान गिरने से हुआ हादसा
राजधानी लखनऊ में एक बड़ा हादसा हो गया है। जहां आलमबाग की रेलवे कालोनी में एक मकान की छत गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 3 बच्चे भी शामिल है। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे की जानकारी होने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुटे है। वहीं, हादसे की सूचना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया।

PunjabKesari

मथुरा में भीषण सड़क हादसा
मथुरा जिले में दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक कार ढाबे के पास खड़े एक ट्रक में जा घुसी, जिससे उसमें सवार 3 युवकों और ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार में सवार 2 युवकों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

PunjabKesari

रायबरेली में 3 लोगों की मौत
रायबरेली के खीरो इलाके में अनियंत्रित कार सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराई। इस दुर्घटना में कार सवार एक ही परिवार के 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गए है। पुलिस उपाधीक्षक लालगंज महिपाल पाठक ने शनिवार को बताया कि खीरो थाना इलाके के इसौली के पास शुक्रवार देर रात एक बजे के आसपास अनियंत्रित होकर आल्टो कार खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। जिसमें कार सवार 3 लोगों में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!