पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने सरकार से सुरक्षा की मांग की, जान को बताया खतरा

Edited By Ramkesh,Updated: 25 Aug, 2021 05:35 PM

former ips amitabh thakur demands security from the government

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने लखनऊ एसपी समेत कई राज्य अधिकारियों को  प्रार्थना पत्र भेज कर सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। दरअसल, उन्होंने  आगामी...

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने लखनऊ एसपी समेत कई राज्य अधिकारियों को  प्रार्थना पत्र भेज कर सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। दरअसल, उन्होंने  आगामी विधानसभा चुनाव में सीएम सिटी गोरखपुर से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इसी सिलसिले में अमिताभ ठाकुर  21 अगस्त  को गोरखपुर जा रहे थे। इस दौरान एसीपी गोमतीनगर ने उन्हें रोक कर लिखित रूप से बताया कि उनकी सुरक्षा व्यवस्था को गंभीर खतरा जिसे वे  जिले से बाहर कहीं नहीं जा सकते है। इसके बाद से ही उनके आवास पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। उन्होंने कहा, बीते दो दिन पहले पुलिस ने सुरक्षा का हवाला देते हुए पहरा लगा दिया था वहीं अब उनके पास से सुरक्षा दी गई है। यह गंभीर मामला है। 
PunjabKesari
उन्होंने कहा, लम्बे समय से विभिन्न रसूखदार एवं ताकतवर लोगों से खतरा रहता है जिसके कारण उन्हें कई वर्षों तक लगातार सुरक्षा दी गयी थी किन्तु अब सुरक्षा हटा लगी गई है। जिससे मेरी जान को खतरा हो सकता है। उन्होंने उच्च अधिकारियों को  प्रार्थना पत्र भेज कर सुरक्षा की गुहार लगाई है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!