mahakumb

AMU के पूर्व अध्यक्ष खालिद मसूद की RLD में घर वापसी, पार्टी को मिलेगा लाभ

Edited By Umakant yadav,Updated: 09 Jun, 2021 11:00 PM

former amu president khalid masood returns home in rld party will get benefit

पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी से उनके आवास में मुलाकात के बाद मसूद ने रालोद की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने कहा कि किसानों और नौजवानों में बढ़ती रालोद की लोकप्रियता से प्रभावित होकर उन्होंने घर वापसी की है। गौरतलब है कि खालिद मसूद पहले युवा राष्ट्रीय लोक...

लखनऊ: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (अमुवि) के पूर्व अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य रहे खालिद मसूद बुधवार को राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) में शामिल हो गये।  पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी से उनके आवास में मुलाकात के बाद मसूद ने रालोद की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने कहा कि किसानों और नौजवानों में बढ़ती रालोद की लोकप्रियता से प्रभावित होकर उन्होंने घर वापसी की है। गौरतलब है कि खालिद मसूद पहले युवा राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, युवा छात्र विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।       

राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुपम मिश्रा ने कहा कि खालिद मसूद राजनैतिक अनुभवी व्यक्ति हैं। उन्होंने पूर्व में भी संगठन में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाली है। उनकी संगठनात्मक अनुभव क्षमता का पार्टी को निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा चूँकि वह विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। इसलिए उन्हें जनता की भावनाओं एवं समस्याओं की भी बेहतर जानकारी है। मसूद ने कहा कि अब जो भी जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी देंगे, मैं उसका पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ निर्वहन करूंगा। मुझे अपनों के बीच अपने घर आकर सुखद अनुभव हो रहा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!