रेप के बाद गर्भवती हुई बेटी की बाप ने की हत्या, थाने जाकर किया सरेंडर, बोला- साहब बहुत बदनामी हो रही थी
Edited By Ramkesh,Updated: 09 Aug, 2024 05:38 PM

उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में एक पिता ने अपनी 17 वर्षीय गर्भवती बेटी की बृहस्पतिवार रात गला दबाकर हत्या कर दी और थाने पहुंचकर आत्म समर्पण कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, घटना सीबीगंज थाना क्षेत्र के गोकुलपुर में...
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में एक पिता ने अपनी 17 वर्षीय गर्भवती बेटी की बृहस्पतिवार रात गला दबाकर हत्या कर दी और थाने पहुंचकर आत्म समर्पण कर दिया। उसके हत्यारा पिता बोला साहब क्या करू बहुत बदनामी हो रही थी, इस वजह से बेटी की हत्या कर दी है। मुझे गिरफ्तर कर लो। यह सुनकर पुलिस हैरान रह गई। मौके पर स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो उसके होश उड़ गए।
बरेली के पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल भाटी के मुताबिक, सीबीगंज थाना क्षेत्र के गोकुलपुर की रहने वाली नाबालिग लड़की का फतेहगंज पश्चिमी के रसूला गांव में रहने वाले भुजेंद्र उर्फ भूरा श्रीवास्तव के साथ प्रेम संबंध थे। उन्होंने बताया कि लड़की के गर्भवती होने के बाद उसके पिता रमेश कुमार ने सीबीगंज थाने में दुष्कर्म और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया था।
अधिकारी ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने बृहस्पतिवार को आरोपी भुजेंद्र उर्फ भूरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और लड़की का बयान दर्ज करने के बाद उसे परिवार वालों के साथ वापस भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, बदनामी के डर से नाबालिग लड़की के पिता ने रात के वक्त बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और परसा खेड़ा चौकी पर पहुंचकर अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने लड़की का शव बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
Related Story

थाने पहुंची पत्नी ने खोली पोल, बोली- 'मेरे पति के पास हैं नकली कागजात'... पुलिस भी रह गई दंग!

स्कूल प्रबंधक की नृशंस हत्या : कुल्हाड़ी से किए एक के बाद एक कई वार, सिर धड़ से हुआ अलग, दहशत से...

दागदार हुई खाकी! UP के थाने में बच्ची के साथ दारोगा ने किया रेप, तमिलनाडु से किया था बरामद, मुस्लिम...

डबल मर्डर से दहला बनारस : जमीन के लिए बेटा बना हैवान, पिता और बहन की ईंट-लोहे की रॉड से सिर कूंच कर...

वर्दी नकली, नाम भी फर्जी...रौब दिखाकर बनाईं 20 गर्लफ्रेंड, 10 के साथ किया रेप, 'नौशाद' से राहुल...

खाकी शर्मसार; स्कूल जा रही छात्रा से सिपाही ने किया रेप, फिर तमंचा दिखाकर धमकाया

परिवार पर मौत बनकर टूटा बाप! मां-बेटा-बेटी पर ताबड़तोड़ बरसाईं गोलियां, घर से एक साथ उठीं 3 अर्थियां;...

जब डीएम के सामने 30 हजार की चेक लेकर पीड़ित पहुंचा... बोला साहब- केडीए के OSD को ये दे दीजिए ताकि...

मैले कपड़े, चमचमाता बैग! स्टेशन पर GRP को दिखा संदिग्ध यात्री, बोला- साहब…' और फिर पूछताछ में उगला...

मरा हुआ सांप लेकर अस्पताल पहुंची महिला, बोली– ‘डॉक्टर साहब इसी ने पति को काटा है, अब ठीक से इलाज...