Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 13 Sep, 2023 12:05 PM

यूपी के मुजफ्फरनगर से रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक ससुर ने गर्भवती के साथ दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी देकर चुप रहने का दबाव बनाया। महि...
मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर से रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक ससुर ने गर्भवती के साथ दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी देकर चुप रहने का दबाव बनाया। महिला ने पति को आपबीती सुनाई तो उसने उसको मां बता दिया। ऐसे में पीड़िता ने आरोपित पति और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

महिला का आरोप है कि निकाह के बाद से ही ससुर उस पर बुरी नीयत रखता था। पांच जुलाई को पति अपनी मां को दवाई दिलाने गया था, तभी ससुर ने उसके साथ दुष्कर्म किया तथा धमकी भी दी। जब पति घर लौटा तो उसने घटनाक्रम बताया। महिला के अनुसार पति ने कहा कि शरीयत के अनुसार मेरे पिता ने तुमसे शारीरिक संबंध बना लिए हैं, अब मैं तुम्हें नहीं रख सकता, अब तुम मेरी पत्नी नहीं बल्कि मेरी मां हो।

आरोप है कि पति ने मारपीट कर उसे घर से भी निकाल दिया। महिला ने अधिकारियों से शिकायत की तो पुलिस ने सात सितंबर को ससुर व पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी रवेंद्र यादव ने बताया कि पीड़िता करीब नौ माह की गर्भवती है। सीओ जानसठ शकील अहमद का कहना है कि मामले में जांच चल रही है, साक्ष्यों के आधार कार्रवाई की जाएगी। एक साल पूर्व पीड़िता की शादी हुई थी।