बुजुर्गों को मुफ्त इलाज और पशुपालकों को बोनस, काशी को पीएम मोदी ने दी खुशियों की बौछार

Edited By Ramkesh,Updated: 11 Apr, 2025 03:24 PM

farmers pm modi showered happiness on kashi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 3900 करोड़ रुपये की 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने मेहंदीगंज में आयोजित जनसभा में जनता को संबोधित किया और कहा कि काशी सिर्फ प्राचीन शहर...

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 3900 करोड़ रुपये की 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने मेहंदीगंज में आयोजित जनसभा में जनता को संबोधित किया और कहा कि काशी सिर्फ प्राचीन शहर नहीं, अब प्रगति का प्रतीक भी बन चुका है।

PunjabKesari

योजना 'आयुष्मान वय वंदना कार्ड' बुजुर्गों को मिला
प्रधानमंत्री ने बताया कि इन योजनाओं से काशी और पूर्वांचल के लोगों को रोजगार, बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने एयरपोर्ट विस्तार, फ्लाईओवर, नए पुल और सिटी रोपवे जैसे प्रमुख प्रोजेक्ट्स का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि काशी अब आधुनिकता और परंपरा दोनों का संगम है। उन्होंने 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को मिलने वाली मुफ्त इलाज योजना 'आयुष्मान वय वंदना कार्ड' भी वितरित किए और बताया कि इससे अब तक 50 हजार लोगों को लाभ मिला है।

PunjabKesari

डेयरी के पशुपालकों को 106 करोड़ का बोनस
पीएम मोदी ने बनास डेयरी के पशुपालकों को 106 करोड़ रुपये का बोनस भी दिया और कहा कि यह उनकी मेहनत का इनाम है। उन्होंने बताया कि काशी की कई महिलाएं अब आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं और 'लखपति दीदी' बन चुकी हैं। प्रधानमंत्री ने काशी को पूर्वांचल का आर्थिक केंद्र बताते हुए कहा कि यहां पिछले 10 सालों में 45,000 करोड़ रुपये का इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश हुआ है। इससे वाराणसी से जुड़े आसपास के जिलों में तेज़ विकास हुआ है।

PunjabKesari

काशी में सरकार बनवा रही नए स्टेडियम
उन्होंने जीआई टैग के महत्व को समझाया और बताया कि वाराणसी के 30 से अधिक उत्पादों को यह टैग मिल चुका है, जिससे स्थानीय कारीगरों को वैश्विक बाजार मिलेगा। उन्होंने यूपी को जीआई टैगिंग में देश में नंबर वन बताया। पीएम मोदी ने महात्मा फुले और सावित्रीबाई फुले को भी श्रद्धांजलि दी और कहा कि सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र पर चल रही है, न कि परिवारवाद पर। उन्होंने युवाओं से ओलंपिक की तैयारी करने की भी अपील की और कहा कि काशी में नए स्टेडियम बन रहे हैं।

सभा में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य नेता भी उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री ने अंत में काशी को भारत की आत्मा बताया और कहा कि इसे और सशक्त बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

30/0

4.2

Royal Challengers Bangalore

Rajasthan Royals are 30 for 0 with 15.4 overs left

RR 7.14
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!