OMG! 51 वर्षीय 5 बच्चों की मां सगे भांजे के साथ हुई फरार, घर से गहने और कैश भी ले गई; अब न्याय की उम्मीद में भटक रहा पति

Edited By Mamta Yadav,Updated: 30 Mar, 2025 05:02 PM

omg 51 year old mother of 5 children absconded with her nephew

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट से एक मामला सामने आया है, जहां एक जवान भांजा तब फिसल गया जब उसकी नजर अपनी मामी पर पड़ी। मामी को देखते ही जवान युवक को उनसे इश्क हो गया। वह उन्हें दिल दे बैठा और दोनों की प्रेम कहानी इतनी चर्म पर पहुंच गई कि उन्होंने सारी हदें...

Chitrakoot News, (वीरेंद्र शुक्ला): वैसे तो देश प्रदेश में आप लोगों को रोज नए-नए मामले सुनने मिल रहे है। कहीं कोई पत्नी प्रेम के चक्कर में अपने पति को टुकड़ों में कटवा देती है तो कहीं शादी के 15 दिन भी नहीं होते और हत्या करवा देती है तो कहीं पति खुद अपनी मौत की डर से तीन बच्चे होने के बाद भी प्रेमी के साथ शादी करवा दे रहा है इन सब मामलों से ऐसा लगता है कि घोर कलयुग अब आ गया है। इसी तरह उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद से एक हैरान कर देने वाला मामला आया है जहां अपनी 51 वर्षीय सगी मामी को भांजा भगाकर ले गया जो पांच बच्चों की मां है।
PunjabKesari
बता दे कि पहाड़ी थाना क्षेत्र के परसौंजा गांव में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पांच बच्चों की मां अपने सगे भांजे के साथ घर से भाग गई। पीड़ित पति परदेशी श्रीवास का आरोप है कि पत्नी कविता (51) ने उसे जहर देकर मारने की कोशिश की, लेकिन असफल रहने पर घर में रखे जेवर और नगदी लेकर भाग गई। पति का दावा है कि पत्नी बहाने से कर्वी गई थी, जहां पहले से भांजा इंतजार कर रहा था।

पीड़ित का कहना है कि पुरुषों की सुनवाई नहीं है उसका कहना है कि ओ दो बार पहाड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराने गया, लेकिन पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की। परदेशी अपनी बड़ी बेटी की शादी करने वाला था, लेकिन अब वह न्याय के लिए भटक रहा है। आरोपी भांजा, नरैनी थाना क्षेत्र के पोंगरी गांव निवासी शिवबरन बताया जा रहा है, जो अपनी सगी मामी को भगाकर ले गया।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!