नरेंद्र गिरि के शव के पास मिला 8 पन्नों का सुसाइड नोट, शिष्य आनंद गिरी पर हत्या का शक

Edited By Ramkesh,Updated: 20 Sep, 2021 08:00 PM

eight page suicide note found near narendra giri s body

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महंत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इस मामले में आई जी डी आई जी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि संत ने आत्महत्या की है। फिलहाल उनका शव फंदे से लटका मिला है। इस मामले अभी कुछ भी साफ नहीं हो...

प्रयागराज: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महंत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इस मामले में आई जी डी आई जी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि संत ने आत्महत्या की है। फिलहाल उनका शव फंदे से लटका मिला है। इस मामले अभी कुछ भी साफ नहीं हो सका है। जांच की कार्रवाई की जा रही है।  पहली नजर में आत्महत्या का मामला बताया जा रहा है। मठ के कर्मचारियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं इस मामले में अखिलेश ने ट्वीट कर  दुख जताया है। 

बता दें कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने बीते दिनों उनके  शिष्य आनंद गिरि का विवाद हुआ था। उसके बाद कुछ दिन बाद मामले ही मामले में उन्हें वापस ले लिया गया था। फिलहाल इस मामले में अधिकारियों ने खुदकुशी की पुष्टि कर दी है। वहीं अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत पर हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि महाराज जी की मौत कोई साधारण बात नहीं है। उन्होंने कहा कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महाराज जी सनातन धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए हमेशा आगे रहते थे। उनकी मौत दुख है।  साधू सन्तों में उनकी मौत से हैरानी और आक्रोश का माहौल बना हुआ है। उच्चस्तरीय जांच की बात की है।

एडीजी ने प्रशांत कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शिष्यों ने दरवाजा तोड़कर उनके शव को फंदे से उतारा है। उनके शव के पास से एक सुसाइड नोट भी पुलिस  ने बरामद किया है।  प्रयागराज के डीएजी ने बताया कि अखाड़ा परिषद के महंत के महंत के पास से 8 पन्नों का सुसाइड नोट मिला है।  पुलिस ने बताया कि सुसाइड का खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद किया जाएगा।  डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने उनके मौत पर दुख जातते हुए कहा कि महाराज जी का जाना बहुत दुखद है। मौर्या ने कहा मामले की जांच कराई जाएगी। जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। 

CM योगी ने ट्वीटकर जताया दुख
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि जी का ब्रह्मलीन होना आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल अनुयायियों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!