Edited By Mamta Yadav,Updated: 09 Apr, 2024 09:39 PM
पूरे देश में ईद का त्योहार 10 या 11 अप्रैल को मनाया जाएगा। हर साल की तरह इस बार भी ईद के बाज़ारों में रौनक दिखाई दे रही है। प्रयागराज के हर बाजार ग्राहकों की भीड़ से गुलज़ार नज़र आ रहे हैं। चाहे चौक हो, रोशन बाग हो, कोठा पारचा हो, कटरा या फिर सिविल...