mahakumb

बढ़ती महंगाई का खरीदारी में नहीं दिख रहा असर! संगम नगरी में ईद के बाजार हुए गुलजार, जमकर हो रही खरीदारी

Edited By Mamta Yadav,Updated: 09 Apr, 2024 09:39 PM

eid markets are buzzing in sangam city shopping is going on in full swing

पूरे देश में ईद का त्योहार 10 या 11 अप्रैल को मनाया जाएगा। हर साल की तरह इस बार भी ईद के बाज़ारों में रौनक दिखाई दे रही है।  प्रयागराज के हर बाजार ग्राहकों की भीड़ से गुलज़ार नज़र आ रहे हैं। चाहे चौक हो, रोशन बाग हो, कोठा पारचा हो, कटरा या फिर सिविल...

Prayagraj News, (सैय्यद आकिब रजा): पूरे देश में ईद का त्योहार 10 या 11 अप्रैल को मनाया जाएगा। हर साल की तरह इस बार भी ईद के बाज़ारों में रौनक दिखाई दे रही है।  प्रयागराज के हर बाजार ग्राहकों की भीड़ से गुलज़ार नज़र आ रहे हैं। चाहे चौक हो, रोशन बाग हो, कोठा पारचा हो, कटरा या फिर सिविल लाइन्स के बाज़ार। जैसे-जैसे ईद करीब आ रही वैसे-वैसे प्रयागराज में बाजारों की रौनक अपने शबाब पर पहुंच गई है। प्रयागराज में सबसे ज्यादा भीड़ रोशन बाग़ और चौक के बाज़ारों में देखी जा रही है। खाने पीने से लेकर कपड़ों और टोपी की दुकानों में खरीददारों का तांता लगा हुआ है। हालांकि इस बार भी महंगाई का असर देखा जा रहा है फिर भी लोग अपने त्यौहार को मनाने के लिए जमकर खरीदारी करते हुए नजर आ रहे हैं।
PunjabKesari
ईद की खुशियां समेटने के लिए क्या अमीर क्या गरीब, सभी तैयारियों में मशरूफ है। हर शख्स अपने-अपने अंदाज़ में ईद मानाने की तैयारियों में लगा हुआ है। बाज़ारों में रौनक चरम पर है। पूरे देश में ईद 10 या 11 अप्रैल को मनाई जाएगी। ऐसे में प्रयागराज के बाजारों में रौनक बढ गई है। महिलायें ईद से जुड़े सामानों को लेने के लिए प्रयागराज के कई बाज़ारों में खरीददारी करती नज़र आ रही हैं। कोई ईद पर पहनने वाली टोपी खरीद रहा है तो कोई कपड़े, कोई सिवई तो कोई बर्तन और श्रृंगार के सामान खरीद रहा। दुकानदारों की माने तो बढ़ती महगाई के बावजूद भी इस बार बिक्री अच्छी हो रही है।  रमजान के पाक महीने की शुरुआत होते ही खरीदारी में इजाफा देखने को मिला है।
PunjabKesari
सिवई कारोबारियों की बात माने तो इस बार सिवई की डिमांड पिछली बार से अधिक है। मशहूर दिलीप सिवई के मालिक तौफीक अहमद ने बताया कि उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों में सिवई की काफी डिमांड है। लोग जमकर ईद का त्योहार मनाएंगे। उधर, खरीददारों का कहना है महंगाई जरूर है लेकिन त्योहार पर इसका कोई असर नहीं होगा, बाजारों में रौनक है और सभी को ईद के पर्व का इंतजार है।
PunjabKesari
बता दें माहे रमजान इबादत और व्रत का महिना होता है। पूरे एक महीने के रोज़े (व्रत) के बाद ईद मनाई जाती है। ईद में हर मुस्लिम समुदाए के लोग नया कपड़ा पहनते हैं, मस्जिदों में नमाज़ पढ़ने जाते है जिसके बाद गले मिलके एक दूसरे को बधाई देते है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!