एक चिंगारी से बर्बाद हो गया किसान, कई बीघा खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख...खेत से लौटा मायूस

Edited By Imran,Updated: 02 Apr, 2025 01:31 PM

a spark ruined the farmer wheat burnt to ashes

बरेली जिले के फतेहगंज पूर्वी में बिजली के खंभे से गिरी चिंगारी ने किसान की फ़सल को भारी नुकसान पहुंचा दिया। ग्राम उचसिया में रघुवर मौर्य के खेत के पास लगे बिजली के खंभे का जम्फर फटने से चिंगारी निकली। यह चिंगारी गेहूं के खेत में गिर गई।

बरेली ( जावेद खान ): बरेली जिले के फतेहगंज पूर्वी में बिजली के खंभे से गिरी चिंगारी ने किसान की फ़सल को भारी नुकसान पहुंचा दिया। ग्राम उचसिया में रघुवर मौर्य के खेत के पास लगे बिजली के खंभे का जम्फर फटने से चिंगारी निकली। यह चिंगारी गेहूं के खेत में गिर गई।
PunjabKesari
तेज हवा के कारण आग ने तुरंत विकराल रूप ले लिया। खेतों में काम कर रहे किसानों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल और ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में कई बीघा खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। किसान ने बताया कि एक-दो दिन में फसल कटने वाली थी। इस घटना से किसान मायूस हो गया है।

बदहाल तारों और बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं से परेशान किसानों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है। मौके पर पहुंचे हल्का दारोगा ने बिजली विभाग के जेई से फोन पर बात कर समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया। पुलिस ने आक्रोशित किसानों को समझा-बुझाकर शांत किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!