कुत्तों के झुंड ने महिला इंजीनियर पर किया हमला: पैर में 20 जगह डॉग वाइट के निशान, थाई से 3 इंच मांस निकाला

Edited By Mamta Yadav,Updated: 07 Apr, 2025 06:36 PM

a pack of dogs attacked a female engineer 20 dog bite marks on her leg

राजनगर एक्सटेंशन की केडीपी ग्रैंड सवाना सोसायटी में कुत्तों के झुंड ने एक कॉरपोरेट कंपनी में काम करने वाली महिला पर हमला कर दिया। पैर में कई जगह पर डॉग वाइट के निशान हैं। घटना के वक्त पीड़ित महिला वॉक कर रही थीं। एक जगह ज्यादा घाव होने की वजह से...

Ghaziabad News, (संजय मित्तल): राजनगर एक्सटेंशन की केडीपी ग्रैंड सवाना सोसायटी में कुत्तों के झुंड ने एक कॉरपोरेट कंपनी में काम करने वाली महिला पर हमला कर दिया। पैर में कई जगह पर डॉग वाइट के निशान हैं। घटना के वक्त पीड़ित महिला वॉक कर रही थीं। एक जगह ज्यादा घाव होने की वजह से डॉक्टर ने प्लास्टिक सर्जरी कराने की बात कही है।
PunjabKesari
आरोप है कि सोसायटी में 40-45 स्ट्रे डॉग हैं। वाहर के खूंखार कुत्ते भी आ जाते हैं। उन्हें बाहर करने पर डॉग लवर्स साथ नहीं देते और झगड़े पर उतर आते हैं। पांच से छह कुत्तों के झुंड ने महिला पर हमला कर दिया। पैर में कई जगह काट डाला और थाई से 3 इंच मांस निकाल लिया। उन्हें संजय नगर स्थित यशोदा हॉस्पिटल ले जाया गया। एक जगह गहरे दांत लगे हैं। इंजेक्शन और उपचार तो कर दिया गया है, लेकिन डॉक्टर ने प्लास्टिक सर्जरी करने की बात कही है।
PunjabKesari
वहीं बड़ी मुश्किल से एल टॉवर के निवासी ने अपनी वालकनी से वाइपर फेंका। कुछ लोगों ने कुर्सी फेंकी, तव जाकर कुत्ते वहां से भागे। दांत इतने गहरे लगे हैं कि उनका काफी खून वह गया। उनके वाएं पैर की थाई का तीन इंच मांस ही निकाल लिया है। अब प्लास्टिक सर्जरी करानी होगी।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Lucknow Super Giants

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!