डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने बोर्ड परीक्षार्थियों को दी शुभकामनाएं

Edited By Ajay kumar,Updated: 18 Feb, 2020 10:54 AM

deputy cm dr dinesh sharma wishes the board candidates

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्रीडॉ.दिनेश शर्मा ने मंगलवार से शुरु हो रही यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए सकारात्मक सोच के साथ तनावमुक्त एवं एकाग्रचित्त होकर परीक्षा में सम्मिलित होने का आह्वान किया।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा ने मंगलवार से शुरु हो रही यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए सकारात्मक सोच के साथ तनावमुक्त एवं एकाग्रचित्त होकर परीक्षा में सम्मिलित होने का आह्वान किया। 

शर्मा ने अभिभावकों से भी अपील की कि अपने बच्चों से अनावश्यक बहुत अधिक अपेक्षाएं न/न करें तथा बच्चे को स्वस्थ वातावरण दें एंव उसके संतुलित आहार का ध्यान रखें। बच्चों का मनोबल बढायें और उन्हें प्रोत्साहित करें एवं बच्चों को तनाव मुक्त रखने का प्रयास करें। उन्होंने आमजन से अपील की कि कहीं भी यदि नकल कराने की सूचना प्राप्त हो तो उसे जिले और राज्यस्तरीय कन्ट्रोल रूम को तत्काल सूचित करें तथा सरकार कडी कारर्वाई के लिए संकल्पबद्व है। उन्होंने परीक्षा से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि पर्यवेक्षण के दौरान भय का वातावरण कदापि न बनाया जाय तथा पर्यवेक्षण के दौरान शिक्षकों की गरिमा का पूरा सम्मान रखा जाय।

शर्मा ने बताया कि इस बार हाईस्कूल की परीक्षाएं कुल 12 कार्य दिवसों में पूरी होकर तीन मार्च तथा इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं कुल 15 कार्य दिवसों में सम्पादित होकर 06 मार्च को समाप्त होंगी। वर्ष 2017 से पहले इन परीक्षाओं को सम्पन्न कराने में एक माह से भी अधिक समय लगता था। आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार इस साल बोडर् परीक्षा में हाईस्कूल के 1660738 छात्र तथा 1361869 छात्राएं (कुल-3022607) एवं इण्टरमीडिएट के 1463390 छात्र तथा 1121121 छात्राएं (कुल-2584511) सम्मिलित होंगे। हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित हो रहे कुल 5607118 परीक्षार्थियों में से 5516787 संस्थागत एवं 90331 व्यक्तिगत् परीक्षार्थी हैं।       

कक्षा-9 व 11 के विद्यार्थियों का आधार नम्बर सहित ऑनलाइन अग्रिम पंजीकरण कराने से व्यक्तिगत परीक्षार्थी के रूप में पंजीकरण कराने वाले छात्र/छात्राओं की संख्या इस वर्ष में मात्र 90,331 रह गयी, जबकि 2017 में यह संख्या 3,53,106 थी। इसके तहत दूसरे राज्यों से 2017 में पंजीकरण कराने वाले 1,50,209 परीक्षार्थियों के स्थान पर वर्ष 2020 में परीक्षार्थियों की संख्या मात्र 5946 रह गयी है। इसी तरह गत् वर्ष की तुलना में इस वर्ष की हाईस्कूल की परीक्षा में 1,69,980 तथा इण्टरमीडिएट की परीक्षा में 18,658 कुल 1,88,638 परीक्षार्थियों की कमी हुयी है। इस बार की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षायें 7,784 परीक्षा केन्द्रों पर एक साथ आज 18 फरवरी, 2020 से प्रारम्भ हो रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!