Edited By Pooja Gill,Updated: 13 Nov, 2024 11:32 AM
देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया में मंगलवार की रात बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई, जिसमें तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी है। तीनों का उपचार महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कालेज देवरिया में चल रहा है...
देवरिया (विशाल चौबे): उत्तर प्रदेश के देवरिया में मंगलवार की रात बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई, जिसमें तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी है। तीनों का उपचार महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कालेज देवरिया में चल रहा है। बता दें कि जनपद में 7 नवंबर को सुरौली थाना क्षेत्र के जदद्दू परसिया गांव के पास दिनदहाड़े युवक निहाल सिंह की बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी। जिसके बाद से ही देवरिया पुलिस लगातार इन बदमाशों की तलाश कर रहीं थी। आज पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
भागने की फिराक में थे तीनों आरोपी
SOG और सुरौली पुलिस को सूचना मिली कि तीनों बदमाश ठाकुर देवाँ गांव के पास बाइक से कहीं भागने की फिराक में हैं। इस पर SOG और सुरौली पुलिस ने उनका पीछा किया। यहां बदमाशों और पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसमें बदमाश बृजेश गोस्वामी, अमन गिरी और आलोक राजभर के पैर में गोली लग गयी।मुठभेड़ के बाद पुलिस तीनों बदमाशों को मेडिकल कॉलेज देवरिया में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। यह मुठभेड़ सुरौली थाना क्षेत्र के ठाकुर देवा गांव के पास हुई।
निहाल सिंह पर भी था हत्या का मुकदमा
पुलिस के अनुसार, मृतक युवक निहाल सिंह 2021 में एक युवक की हत्या के मामले में मुजरिम था और जेल जा चुका था। एक वर्ष पहले जमानत से जेल पर बाहर आया था और इस केस के मामले में आशीष और दीपक मुख्य गवाह थे। बताया जाता है कि मृतक निहाल सिंह और गवाहों में अक्सर इस केस को लेकर कहा सुनी हुआ करती थी, गवाह आशीष और दीपक मिश्र ने गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र के रहने वाले दो शूटर बृजेश गोस्वामी और अमन गिरी को पैसे पर हायर किया और निहाल को जान से मारने की सुपारी दे डाली और बदमाश आलोक राजभर से हथियारों की सप्लाई कराई थी।