Edited By Imran,Updated: 04 Oct, 2023 12:25 PM

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में 2 अक्टूबर को हुए नरसंहार के मामले में पुलिस-प्रशासन ने पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की घेराबंदी भी शुरू कर दी है। यादव परिवार के द्वारा 5 लोगों की हत्या करने का हिसाब अब सभी परिवारजनों को चुकाना पड़ सकता है..
देवरिया नरसंहार: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में 2 अक्टूबर को हुए नरसंहार के मामले में पुलिस-प्रशासन ने पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की घेराबंदी भी शुरू कर दी है। यादव परिवार के द्वारा 5 लोगों की हत्या करने का हिसाब अब सभी परिवारजनों को चुकाना पड़ सकता है, क्योंकि अब प्रशासन ने उनके मकान पर बुलडोजर चलाने की तैयारी कर ली है।
मिली जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि प्रेम के मकान का अधिकांश हिस्सा खलिहान की जमीन पर कब्जा कर बनाया गया है। इसके अलावा गांव में अन्य सरकारी भूमि पर कब्जे की जांच भी राजस्व विभाग कर रहा है। डीएम अखंड प्रताप सिंह ने अभयपुर गांव में सरकारी भूमि की पैमाइश के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी (सीआरओ) के नेतृत्व में टीम गठित कर दी है। टीम पूरे दिन गांव में नाप का काम करती रही। प्रेमचंद यादव के खिलाफ सरकारी जमीनों पर कब्जे की शिकायत की जांच शुरू कर दी गई है। डीएम ने रुद्रपुर के एसडीएम योगेश गौड़ को राजस्व अभिलेखों की जांच कर प्रेम और उसके परिवार के नाम पर दर्ज जमीनों की ब्योरा देने का निर्देश दिया है।
एसडीएम ने सीआरओ रजनीश राय के नेतृत्व में एसडीएम सीमा पांडेय, तहसीलदार केशव प्रसाद और नायाब तहसीलदार अनिल तिवारी सहित राजस्व विभाग के छह सदस्यों की टीम का गठन किया है।मंगलवार को टीम ने गांव में दिनभर पैमाइश की। इस दौरान प्रेम यादव के मकान और उसके अगल-बगल की भूमि की नाम की गई। गांव में खलिहान, ग्राम सभा, गड्ढा, स्कूल और वन विभाग की जमीन की भी नाप की गई है। टीम को पूरे गांव की पैमाइश के बाद डीएम को 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देनी है।
जानिए क्या था पूरा मामला?
गौरतलब है कि बीते सोमवार सुबह दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत छह लोगों की हत्या कर दी गयी। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में आज सुबह करीब छह बजे जमीन के विवाद को लेकर सत्य प्रकाश दुबे (54), उसकी पत्नी किरण (52), बेटी सलोनी (18) और नंदिनी (10) तथा बेटे गांधी (15) की हत्या कर दी गयी। उन्होंने बताया कि इससे पहले आज ही सुबह जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव (50) की सत्य प्रकाश दुबे के पक्ष के लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। उसके बाद हुए संघर्ष में दुबे और उसके परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। फिलहाल घटना के बाद में सन्नाटा पसरा हुआ है। सुरक्षा को देखते हुए गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।