मुरादाबाद हादसे में मरने वालों की संख्या 8 पहुंची, 15 घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज

Edited By Mamta Yadav,Updated: 07 May, 2023 10:07 PM

death toll in moradabad accident reaches 8 15 injured undergoing treatment

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भगतपुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप वाहन में टक्कर मार दी। आमने सामने की टक्कर में पिकअप वाहन में सवार 8 लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गये।

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भगतपुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप वाहन में टक्कर मार दी। आमने सामने की टक्कर में पिकअप वाहन में सवार 8 लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गये।

पिकअप वाहन में महिला पुरुषों समेत 26 लोग सवार थे
दलपतपुर रोड़ पर खैरखाता गांव के नजदीक हुए इस हादसे में मरने वालों में 3 महिलाएं और एक बालिका भी शामिल है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह सभी लोग पिकअप में सवार होकर शादी समारोह में शामिल होने रामपुर जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया है। कुछ घायलों को निजी अस्पताल कोसमोस में रैफर किया गया है। पिकअप वाहन में महिला पुरुषों समेत 26 लोग सवार थे।

SSP हेमराज मीणा ने जिला अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल जाना
हादसे की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हेमराज मीणा ने जिला अस्पताल पहुंच कर घायलों का हाल जाना। इस हादसे में मृतकों मे 14 वर्षीय राजिया पुत्री सुलेमान, हनीफा (42) भोजपुर, कु.मुनीजा (18) पुत्री छोटे,  हकुमत (60),मुसरफा (25) पुत्री अब्बास,आसिफ (40) निवासी कोरवाकू थाना भोजपुर, मौहम्मद आलम (36) तथा ज़ुबैर (45) निवासीगण बरवाला मजरा थाना कटघर मुरादाबाद शामिल हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!