mahakumb

कस्टडी में व्यापारी की मौत: परिजन बोले- जिस केस में पुलिस ने दी थर्ड डिग्री, उसमें नाम भी नहीं था...

Edited By Pooja Gill,Updated: 07 Feb, 2025 12:10 PM

death of businessman in custody family members

UP News: उत्तर प्रदेश के आगरा से यूपी पुलिस की क्रूरता का एक मामला सामने आया है। यहां पर पुलिस एक व्यक्ति को घर से उठाकर ले गई और  थर्ड डिग्री दिया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। जिस मामले में केदार सिंह को पुलिस चौकी पर ले जाया गया था...

UP News: उत्तर प्रदेश के आगरा से यूपी पुलिस की क्रूरता का एक मामला सामने आया है। यहां पर पुलिस एक व्यक्ति को घर से उठाकर ले गई और  थर्ड डिग्री दिया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। जिस मामले में केदार सिंह को पुलिस चौकी पर ले जाया गया था, वह केस नवंबर 2023 से चल रहा है।  हैरान करने वाली बात यह है कि केदार सिंह न तो वादी थे और न ही उनके खिलाफ आरोप थे, फिर भी उनसे पुलिस चौकी पर सख्ती से पूछताछ की गई। उनके परिवार का कहना है कि 14 महीने से केस का कोई निदान नहीं हुआ था, लेकिन पुलिस ने एक निर्दोष की जान ले ली।

जानिए पूरा मामला
यह मामला 26 नवंबर 2023 को इटावा के लछवाई गांव के अशोक कुमार द्वारा दर्ज कराए गए केस से जुड़ा हुआ है। अशोक कुमार ने आरोप लगाया कि उनके गांव ठार पाराैली के कुछ लोगों और भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारियों ने उनके नाम से फर्जी कागजात बनवाकर 7.18 लाख रुपये का लोन लिया। इसके बाद शिकायत करने पर फर्जी कागजात की पुष्टि हुई। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की थी, और केदार सिंह का नाम न तो वादी में था, न ही आरोपियों में।

केदार सिंह की मौत पर पुलिस का बयान
डीसीपी पूर्वी जोन अतुल शर्मा ने बताया कि केदार सिंह को पुलिस चौकी पर पूछताछ के लिए लाया गया था। पूछताछ के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गई। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई प्रतीत हो रही है। पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों के पैनल से जांच कराई जाएगी और वीडियोग्राफी भी की जाएगी। अगर किसी पुलिसकर्मी की लापरवाही पाई जाती है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

परिजनों का आरोप
केदार सिंह के भाई, मान सिंह ने बताया कि उन्हें पुलिस चौकी पर पीटा गया था। चौकी के बाहर तक उनकी चीखें सुनाई दे रही थीं। वे बताते हैं कि शाम 4 बजे तक आवाज आनी बंद हो गई और परिवार के लोग पहुंचे तो देखा कि पुलिस उन्हें ऑटो में ले जा रही थी। डॉक्टरों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करने से इनकार कर दिया और फिर उन्हें एसएन अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो चुकी थी।

ग्रामीणों का आक्रोश
केदार सिंह की बेटी नीतू और ग्रामीणों ने कबीस चौकी पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिसकर्मियों से भिड़ते हुए हंगामा हुआ। चौकी प्रभारी सिद्धार्थ कुमार को अंदर ताला लगाकर बाहर निकाला गया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया। ग्रामीणों ने कोशिश की, लेकिन वह प्रभारी को नहीं पकड़ पाए।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!