Edited By Purnima Singh,Updated: 24 Jan, 2025 01:30 PM
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से नेशनल लेवल की खिलाड़ी दो सगी बहनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का सनसनीखेज मामला सामना आया है। दोनों की मौत 17 जनवरी को हुई थी। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचित किए दोनों बहनों का अंतिम संस्कार 18 जनवरी को कर...
मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से नेशनल लेवल की खिलाड़ी दो सगी बहनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का सनसनीखेज मामला सामना आया है। दोनों की मौत 17 जनवरी को हुई थी। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचित किए दोनों बहनों का अंतिम संस्कार 18 जनवरी को कर दिया था। यह मामला तब सामने आया जब सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा होने लगी। घटना ने ग्रामीण क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
दोनों बहनों में मोबाइल को लेकर हुआ था विवाद
पूरा मामला मुजफ्फरनगर के फुगाना थाना क्षेत्र के एक गांव का है। बताया जा रहा है कि 17 जनवरी की रात काजल गोस्वामी (17) और मनीषा गोस्वामी (16) के बीच मोबाइल को लेकर विवाद हुआ था। दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या की है। दोनों बहने परिवार संग रात में सोईं तो लेकिन सुबह उठ नहीं सकी। परिजनों ने पुलिस को बगैर सूचना दिए दोनों बहनों का अंतिम संस्कार कर दिया था।
घटना सामने आते ही हरकत में आई पुलिस
यह मामला तब सामने आया जब घटना से जुड़ी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। खबर सामने आते ही पुलिस भी हरकत में आ गई और आनन फानन में मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस घटना पर एएसपी आदित्य बंसल का कहना है कि सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने के बाद पुलिस को जानकारी हुई। हम मृतक लड़कियों के परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं। ताकि मौत की असली वजह सामने आ सके।
पारिवारिक विवाद में बहनों ने खाया जहर
बता दें कि इस मामले में गांव के पूर्व प्रधान बसंत मलिक ने दावा किया है कि 17 जनवरी को दोनों बहनों ने किसी पारिवारिक विवाद के चलते जहर खाकर आत्महत्या की है। जिसके बाद चोरी-चुपके उनके शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
नेशनल लेवल की कबड्डी प्लेयर थीं मृतका
गौरतलब हो कि मनीषा और काजल दोनों नेशनल लेवल की कबड्डी की खिलाड़ी थीं। मृतक बहनों की मां रुपेश गोस्वामी ने बताया कि 17 तारीख को मोबाइल ना मिलने के कारण दोनों में विवाद हुआ था। अगले दिन् जब परिवार ने देखा तो दोनों अपने अपने बिस्तर में मृत पाई गई थीं। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते दोनों को मोबाइल नहीं दिला सके थे। हालांकि अब पुलिस का फोकस यह पता लगाने पर है कि यह मामला आत्महत्या का है या इसमें कोई और एंगल जुड़ा हुआ है।