यूपी के CM योगी आदित्यनाथ से मिलीं भारत दर्शन पर गई हमीरपुर की बेटियां, बेहद खुश आईं नजर

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 06 Aug, 2023 04:53 PM

daughters of hamirpur who went on bharat darshan met up

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की ओर से शुरू की गई ‘सांसद भारत दर्शन यात्रा’ के चलते हमीरपुर की 21 होनहार बेटियों का कारवां लखनऊ में पहुंचा। यहां बेटियां को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य...

लखनऊ/ हमीरपुर: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की ओर से शुरू की गई ‘सांसद भारत दर्शन यात्रा’ के चलते हमीरपुर की 21 होनहार बेटियों का कारवां लखनऊ में पहुंचा। यहां बेटियां को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। छात्राओं ने योगी आदित्यनाथ से मिलकर लोक प्रशासन, राजनैतिक शुचिता, चरित्र व राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका की गुर सीखे। इस दौरान छात्राएं काफी खुश नजर आईं। 

सीएम योगी द्वारा छात्राओं को समय दिए जाने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर उनका आभार जताया। उन्होंने कहा कि एक अभिभावक की भांति बेटियों को स्नेह-आशीष देने के के लिए आपका हृदय की गहराइयों से आभार। आपसे भेंट और मिला ज्ञान बेटियों के लिए जीवन पर्यंत अविस्मरणीय रहेगा। इसके बाद छात्राएं लोक गायिका मालिनी अवस्थी से भेंट करने गईं, जहां उन्होंने लोकगीत व परंपराओं से जुड़ी अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। 

वहीं, विधानसभा स्पीकर सतीश महाना ने सांसद भारत दर्शन कार्यक्रम की बेटियों को विधानसभा आमंत्रित किया, जहां बेटियों ने पूरे विधानसभा का अवलोकन किया। तत्पश्चात उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बेटियों को अपने आवास पर भोजन कराया। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के बेटियों ने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के रीजनल सेेंटर का भी भ्रमण किया। इसके पश्चात सभी बेटियां लखनऊ स्थित आईआईएम लखनऊ गईं, जहां उन्होंने करियर, पढ़ाई व मैनेजमेंट से संबंधित ज्ञानवर्धन किया। इसके बाद सभी बेटियां सेंट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट के भ्रमण पर भी गईं, जहां उन्होंने मेडिकल अनुसंधान के बारे में जानकारी ली।

बता दें कि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की ओर से शुरू की गयी ‘सांसद भारत दर्शन यात्रा’ का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के मेधावी छात्रों को भारत भ्रमण हेतु पहले दिल्ली गईं। इस बार ‘सांसद भारत दर्शन योजना’ पर जाने हेतु 21 मेधावी बेटियों का चयन हुआ है। सभी छात्राएं अपने पहले पड़ाव पर दिल्ली पहुंचीं थी,  जहाँ सबसे पहले उन्होंने आकाशवाणी केंद्र का भ्रमण किया।
 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!