रे*प के आरोपी को पहले किया निर्वस्त्र, फिर बैलगाड़ी में बांधकर जमकर पीटा... अब जांच के घेरे में पूरा गांव

Edited By Anil Kapoor,Updated: 18 Apr, 2025 02:58 PM

the rape accused was stripped naked and tied to a bullock cart

Bahraich News: उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के विशेश्वरगंज थाना अंतर्गत मझवा बनकट गांव में एक महिला से दुष्कर्म के आरोपी एक युवक को कथित तौर पर गांव वालों ने निर्वस्त्र कर, उसे रस्सी से बैलगाड़ी से बांधकर उसकी पिटाई की और कई तरह की यातनाएं दीं।...

Bahraich News: उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के विशेश्वरगंज थाना अंतर्गत मझवा बनकट गांव में एक महिला से दुष्कर्म के आरोपी एक युवक को कथित तौर पर गांव वालों ने निर्वस्त्र कर, उसे रस्सी से बैलगाड़ी से बांधकर उसकी पिटाई की और कई तरह की यातनाएं दीं। गुरुवार को घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक के परिजन की तहरीर पर शुक्रवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें बैलगाड़ी से रस्सी से बंधे एक युवक की कुछ लोग पिटाई कर रहे हैं।

जानिए, क्या कहना है पुलिस उपाधीक्षक रमेश पाण्डेय का?
पुलिस उपाधीक्षक रमेश पाण्डेय ने शुक्रवार को कहा कि थाना विशेश्वरगंज में आयशा नामक महिला की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया गया है। पांडेय ने बताया कि आयशा ने अपनी शिकायत में बताया विगत 3 अप्रैल को ग्राम मझवा बनकट के पास उसके देवर मुबारक अली को रस्सी से बांधकर मारा-पीटा गया जिसका परिजनों ने इलाज कराया है। उन्होंने मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

युवक पर गांव की एक महिला से दुष्कर्म का मुकदमा कराया गया था दर्ज
विशेश्वरगंज थानाध्यक्ष ज्ञान सिंह ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज है, तफ्तीश की जा रही है। उन्होंने बताया कि मामला दो समुदायों के बीच का है लेकिन यहां किसी तरह के साम्प्रदायिक विद्वेष जैसी कोई बात नहीं है। फिर भी गांव में एहतियातन पुलिस बल तैनात है। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि मुबारक अली के खिलाफ इसी माह गांव की एक महिला से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया गया था।

दोनों मामलों की जांच कर रही है पुलिस
एफआईआर में घटना की तारीख अप्रैल के शुरुआती दिनों की बताई गई, लेकिन पीड़ित पक्ष ने एफआईआर कुछ दिन बाद दर्ज कराई थी। तब से आरोपी मुबारक अली फरार था, पुलिस उसकी तलाश में थी। उन्होंने कहा कि गुरुवार को मारपीट का जो वीडियो वायरल हुआ उसकी जानकारी पुलिस को पहले नहीं थी। उन्होंने बताया कि युवक के साथ हुई मारपीट के संबंध में शुक्रवार को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

84/2

7.2

Delhi Capitals are 84 for 2 with 12.4 overs left

RR 11.67
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!