Edited By Ramkesh,Updated: 16 Dec, 2024 06:51 PM
कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय,आराधना मिश्रा (मोना ) के नेतृत्व में 18 दिसम्बर को विधान सभा का घेराव करेगी। अजय राय ने कहा कि संभल, फर्जी एनकाउंटर मंगेश यादव, बिजली का निजीकरण, सहित कानून व्यव्स्था को लेकर हम विधानसभा का घेराव करेगी।...
लखनऊ: कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अजय राय,आराधना मिश्रा (मोना ) के नेतृत्व में 18 दिसम्बर को विधान सभा का घेराव करेगी। अजय राय ने कहा कि संभल, फर्जी एनकाउंटर मंगेश यादव, बिजली का निजीकरण, सहित कानून व्यव्स्था को लेकर हम विधानसभा का घेराव करेगी। कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओ और बड़ी संख्या में कार्यकता विधान सभा का घेराव करेंगे।
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बयान जारी कर बताया कि प्रशासन और सरकार लगातार प्रदर्शन को रोकने के लिए हम लोगों पर दबाव बना रही है। हमारे सभी कार्यकर्ताओं को पुलिस, एलआईयू और अन्य एजेंसियां डरा रही है, फोन कर रही है। सरकार तानाशाही पर उतारू है। हम इनकी ईट से ईट बजा देंगे, यदि किसी भी कार्यकर्ता को परेशान किया गया। मेरा कार्यकर्ताओं से आह्वान है आप प्रदर्शन में शामिल होने आए जहां सड़क पर आपको रोका जाए वही आप धरने पर बैठ जाइए।
उन्होंने कहा कि ये सरकार यदि मुकदमा कर जेल भेजती है तो हम इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे।कांग्रेस हर कार्यकर्ता और करोड़ों जनता की लड़ाई लड़ रही है। कांग्रेस 2027 में विधानसभा चुनाव में सत्ता में आ रही है। क्योंकि आज कांग्रेस के साथ प्रदेश की जनता, महिलाए, युवा खड़े है।ये सरकार सत्र में हम लोगों को विपक्ष को किसी मुद्दे पर बोलने नहीं दे रही न ही चर्चा करती।
उन्होंने कहा कि आज सारे ठेके गुजरात के ठेकेदारों को दे दिए है सरकार ने इसको लेकर हम लोग अपनी बात 18 को घेराव कर रखेंगे जनता की आवाज उठाएंगे। किसी को डरने की आवश्यकता नहीं न पुलिस से न जेल जाने से न मुकदमे दर्ज होने से आज किसान, महिलाएं, युवा, सब परेशान है।