Edited By Ramkesh,Updated: 21 Jul, 2022 02:09 PM

शनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज ED की पूछताछ करेगी जिससे नाराज कांग्रेसियों ने राजधानी लखनऊ में ED के दफ्तर का घेराव किया है। वहीं कांग्रेस के घेराव के ऐलान के बाद ईडी ऑफिस के पास भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है।...
लखनऊ: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज ED की पूछताछ करेगी जिससे नाराज कांग्रेसियों ने राजधानी लखनऊ में ED के दफ्तर का घेराव किया है। वहीं कांग्रेस के घेराव के ऐलान के बाद ईडी ऑफिस के पास भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है। कांग्रेस के नेताओं को आरोप है कि भाजपा सरकार सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज को दबा रही है। फर्जी तरीके से ईडी और सीबीआई प्रयोग कर रही है।

कार्यकर्ताओं ने बताया कि जब ऑफिस में पूछताछ चलेगी तब तक कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी रहेगा। बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़े मामले को लेकर राहुल गांधी से ईडी भी पूछताछ कर चुकी है। वहीं आज इसी मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ करेगी।