मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति करते-करते कांग्रेस खुद पंक्चर हो गई: केशव प्रसाद मौर्य

Edited By Pooja Gill,Updated: 16 Apr, 2025 11:07 AM

congress has punctured itself while doing politics

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह दशकों तक की गई अपनी मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति के चलते दयनीय हालत में पहुंच गई है...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह दशकों तक की गई अपनी मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति के चलते दयनीय हालत में पहुंच गई है। मौर्य ने कटाक्ष करते हुए ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राजनीति का इतिहास ‘गवाह' है कि दशकों तक मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति करते-करते कांग्रेस खुद 'पंक्चर' हो गई है।'' उन्होंने कहा, ‘‘इस कड़वी सच्चाई के बावजूद वह (कांग्रेस) अभी भी ज़मीनी हक़ीक़त से कोसों दूर है। सच यह भी है कि क्षेत्रीय दलों की बैसाखियों पर घिसटने के अलावा उसके सामने कोई दूसरा रास्ता ही नहीं है।'' 

'भाजपा देश की ‘तस्वीर' बदल रही है'
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘‘इस सबके बावजूद उसमें अकड़ ऐसी है जैसे देश का भार उसी पर हो। विपक्ष में होने के बावजूद उसका व्यवहार सत्ता पक्ष जैसा है। लोकतंत्र के बजाय गांधी परिवार की छाया में ‘राजशाही' में यकीन करने वाली कांग्रेस को संविधान की कभी फ़िक्र नहीं रही है।'' उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के इतिहास में बस एक फर्क यह आया है कि अब वह गांधी जी के ‘खादी' को तिलांजलि देकर ‘टी-शर्ट' पर आ गई है। मौर्य ने कहा, ‘‘इसका प्रभाव भी जनता पर बेअसर है क्योंकि पांच बार सांसद बनने के बाद भी राहुल गांधी का मतलब ही ‘नामुमकिन' है। दूसरी तरफ यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का मतलब ही ‘मुमकिन' है। उनके नेतृत्व में भाजपा देश की ‘तस्वीर' बदल रही है, जबकि कांग्रेस केवल मुस्लिम समाज को ‘पंक्चर' वाला ही देखना चाहती है।'' 

'फर्जी पीडीए का गुब्बारा भी फूट चुका है'
सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला करते हुए मौर्य ने ‘एक्स' पर कहा, “2027 में सपा की सफाई तय देखकर अखिलेश यादव जी पूरी तरह बौखला चुके हैं। अब समाज को बांटने और सामाजिक ताना-बाना तोड़ने वाले गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं और दिलवा रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा, “लेकिन सपा को इस नीति से अभी फायदा कम और नुकसान ज्यादा होगा। भाजपा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर काम करती रहेगी। बाबा साहेब आंबेडकर जी की जयंती पर मिले ऐतिहासिक जनसमर्थन से सपा का हाजमा खराब हो चुका है।” मौर्य ने कहा, “इनके फर्जी पीडीए का गुब्बारा भी फूट चुका है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

66/2

8.2

Rajasthan Royals

Delhi Capitals are 66 for 2 with 11.4 overs left

RR 8.05
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!