Edited By Purnima Singh,Updated: 16 Mar, 2025 12:05 PM
यूपी के संभल जिले में होली के बाद रविवार को एएसपी ऑफिस के परिसर में जमकर होली खेली जा रही है। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में संभल के चर्चित सीओ अनुज चौधरी और एएसपी श्रीशचंद्र समेत कई पुलिसकर्मी तालाबनुमा गड्ढे में रंग घोलकर होली...
संभल : यूपी के संभल जिले में होली के बाद रविवार को एएसपी ऑफिस के परिसर में जमकर होली खेली जा रही है। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में संभल के चर्चित सीओ अनुज चौधरी और एएसपी श्रीशचंद्र समेत कई पुलिसकर्मी तालाबनुमा गड्ढे में रंग घोलकर होली खेलते दिखाई दे रहे हैं। सभी होली के गीतों पर झूमते नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ पुलिसकर्मी एक दूसरे पर पानी के छींटे भी मारते हुए दिख रहे हैं।
होली और रमजान के मद्देनजर अलर्ट पर थी पुलिस
आपको बता दें कि संभल में नवंबर 2024 में दंगे के बाद होली और रमजान एक साथ होने की वजह से पुलिस अलर्ट मोड पर थी। साथ ही पुलिस टीम हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए थी। होली से पहले सीओ अनुज चौधरी ने एक बयान दिया था जिससे सियासत भी गरमा गई थी। अनुज चौधरी के बयान को लेकर देश के दिग्गज नेताओं का लगातार बयान सामने आ रहा था। कुछ सीओ की तारीफ कर रहे थे। वहीं विपक्षी दलों ने उनकी निंदा भी की थी। सीओ अनुज चौधरी ने बयान दिया था कि जिन्हें रंगों से दिक्कत है, वे होली पर घर से बाहर न निकलें।
अनुज चौधरी के इस बयान पर मचा था बवाल
अनुज चौधरी ने 6 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि होली एक ऐसा त्योहार है, जो साल में एक बार आता है, जबकि जुमे की नमाज साल में 52 बार होती है। अगर किसी को होली के रंगों से दिक्कत है तो वह अपने घर के अंदक ही रहें। जो लोग बाहर निकलते हैं, उन्हें व्यापक सोच रखनी चाहिए, क्योंकि त्योहारों को एक साथ मिलकर मनाना चाहिए। इस बार जुमे की नमाज और होली शुक्रवार को ही पड़ने की वजह से अनुज चौधरी ने लोगों से सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने और कानून-व्यवस्था का पालन करने का आग्रह किया था।