Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 06 Sep, 2020 12:27 PM

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को कुशीनगर आएंगे। यहां सीएम योगी दोपहर 3 बजे कसया हवाई पट्टी पर पहुंचकर निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निरीक्षण करने व तैयारियों का जायजा लेंगे। सीएम योगी के साथ केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी समेत...
कुशीनगरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को कुशीनगर आएंगे। यहां सीएम योगी दोपहर 3 बजे कसया हवाई पट्टी पर पहुंचकर निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निरीक्षण करने व तैयारियों का जायजा लेंगे। सीएम योगी के साथ केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी समेत एयरपोर्ट से संबंधित कई वरिष्ठ अफसर मौके पर मौजूद रहेंगे।
बता दें कि निरीक्षण के बाद यहां एक समीक्षा बैठक भी होगी, जिसमें एयरपोर्ट, कार्यदाई संस्था, जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार के अफसर मौजूद रहेंगे। समीक्षा बैठक में अब तक हो चुके कार्यों की जानकारी के अलावा अवशेष कार्यों को 30 सितम्बर तक पूरा कराने की रणनीति पर चर्चा होगी।