mahakumb

सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम ने फिर ली BJP की सदस्यता, जानिए इसकी वजह और रणनीति

Edited By Pooja Gill,Updated: 03 Sep, 2024 03:42 PM

cm yogi and both the deputy cms again

BJP Membership Campaign: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने राज्य में भाजपा के सदस्यता अभियान 2024 की शुरुआत के लिए पार्टी राज्य मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में पार्टी की नवीनीकृत सदस्यता ग्रहण की।...

BJP Membership Campaign: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने राज्य में भाजपा के सदस्यता अभियान 2024 की शुरुआत के लिए पार्टी राज्य मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में पार्टी की नवीनीकृत सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सीएम योगी और केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक को सदस्यता का प्रमाण पत्र प्रदान किया। दरअसल, यूपी में भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू हो गया है। यह अभियान दो सितंबर को शुरू हुआ और 25 सितंबर तक चलेगा। इसी अभियान में सीएम योगी और दोनों डिप्टी सीएम ने फिर से पार्टी की सदस्यता ली है।

PunjabKesari
बीजेपी सभी समाज और वर्गों को जोड़ने वाली पार्टी हैः योगी
सीएम योगी ने कहा कि ''हम दुनिया की सबसे बड़े राजनीतिक दल भाजपा के सदस्य हैं। हम पहले से सदस्य है रिनिवल के लिए फिर जुड़े है। भारत के अंदर केवल बीजेपी कैडर पार्टी है। BJP एकमात्र पार्टी जो भारत की आत्मा का प्रतिनिधित्व करती है। बीजेपी सभी समाज और वर्गों को जोड़ने वाली पार्टी है। 1977 में जब लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया था, तब हमारी पार्टी आगे आई। कोरोना महामारी में रक्षा के लिए बीजेपी ने सेवा ही संगठन अभियान चलाया। भारत की माटी से प्यार करने वाला बीजेपी से जुड़ना चाहता है, जाति, क्षेत्र, भाषा के नाम पर बाटने की कोशिश की जाती है। उनके पास जरूर जाएं जो आपका इंतजार कर रहे।

PunjabKesari
सीएम योगी ने की अपील
सीएम योगी ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे भाजपा के सदस्यता अभियान को राम के काम की तरह लें। उन्होंने सुंदरकांड की पंक्ति उद्धत करते हुए कहा, ''मेरी आप सबसे अपील है कि हम उन लोगों के पास जाएं जो आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं। लक्ष्य एक ही होना चाहिए कि राम काज कीन्हें बिनु मोहे कहां विश्राम।'' मुख्यमंत्री ने कहा, ''देश में उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूर्व से लेकर पश्चिम तक वास्तव में भारत की मिट्टी से प्यार करने वाला हर व्यक्ति भाजपा के साथ जुड़ना चाहता है लेकिन जब हम उस तक नहीं पहुंचते हैं तो उसके मन में पीड़ा होती है। तब विपक्षी ताकतों के दुष्प्रचार के कारण उसके मन में संकोच का भाव आ जाता है। हमें इस संकोच के दायरे को समाप्त करना है और उन्हें अपने साथ जोड़ना है। इस दृष्टि से यह सदस्यता अभियान आपके लिए एक सुअवसर है।''

PunjabKesari
योजनाओं का लाभ मिलने वालों को बनाने सदस्यः योगी
अपने संबोधन के दौरान योगी ने कहा, ''जिन लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है, जिन लोगों को मुफ्त बिजली का कनेक्शन मिला है, जिन छह लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी मिली है, हमें उन सभी तक पहुंचकर उन्हें सदस्य बनाना होगा। हम सबको प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हुए देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक सदस्य बनने के लक्ष्य को पूरा करना है।'' उन्होंने कहा, ''हम पहले से ही पार्टी सदस्य हैं लेकिन साधारण सदस्य के रूप में पार्टी ने एक निश्चित समय सीमा तय की है, इसलिए सदस्यता के नवीनीकरण की दृष्टि से हम फिर इस अभियान से जुड़ रहे हैं।''

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!