UP विधानसभा में शिवपाल को देख बोले CM योगी, कहा- ये आपको बार-बार अपमानित करते हैं...फिर भी आप इनके साथ बैठ जाते हैं

Edited By Harman Kaur,Updated: 25 Feb, 2023 02:04 PM

cm yogi said after seeing shivpal in up assembly

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज विधानसभा में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) को लेकर कहा कि....

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने आज विधानसभा में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) को लेकर कहा कि जब मैं आपको देखता हूं तो मुझे महाभारत (Mahabharata) का दृश्य याद आने लग जाता है। उन्होंने आगे कहा कि ये लोग आपको बार-बार अपमानित करते हैं और फिर भी आप इनके साथ बैठ जाते हैं। आपको सम्मान मिलना चाहिए। चलिए अच्छा है कि अखिलेश ने काका को बगल में तो बैठाया है।

PunjabKesari

ये भी पढ़े...उमेश पाल हत्याकांड को लेकर BJP पर बरसे अखिलेश, कहा- क्या गोली चलना जीरो टॉलरेंस है...असफल हो गई है योगी सरकार
 

'आप जैसे अनुभवी व्यक्ति सचमुच हर बार छले जाते हैं'
CM योगी ने शिवपाल सिंह की और देखते हुए कहा कि जब मैं आपको देखता हूं तो मुझे महाभारत का दृश्य याद आने लग जाता है। आप जैसे अनुभवी व्यक्ति सचमुच हर बार छले जाते हैं। बार-बार अपमानित होते हैं। आपके अनुभव संघर्षों का लाभ सपा को नहीं चाहिए। देखिए हम उनका सम्मान करते हैं, वरिष्ठ सदस्य हैं। उनको सम्मान मिलना चाहिए।

PunjabKesari

ये भी पढ़े....‘यूपी में का बा’ पर सदन में छिड़ी रार! योगी का अखिलेश को करारा जवाब, बोले- यूपी में बाबा बा न...

शिवपाल यादव को सिक्योरिटी दी जानी चाहिए- CM योगी
इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि उनको (शिवपाल यादव) को सिक्योरिटी दी जानी चाहिए। लेकिन चाचा को भी अपना स्वाभिमान बनाए रखना चाहिए। उन्होंने ने कहा कि मैं जब उन्हें देखता हूं वो बेचारे सम-विषम परिस्थितियों में उनका सरल स्वभाव है। उसके नाते ज्यादा अपमान बंद कर दें। सम्मान देना शुरू करें। उनकी गरिमा के स्वरूप सम्मान देना चाहिए।

PunjabKesari

UP विधानसभा के बजट सत्र का छठा दिन है आज

बता दें कि आज यूपी विधानसभा के बजट सत्र का छठा दिन है। जहां पर राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव के आरोपों का करारा जवाब दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में बोलते हुए न सिर्फ अखिलेश यादव को करारा जवाब दिया बल्कि गायिका नेहा सिंह राठौर के 'का बा..' वाले मामले पर भी कटाक्ष किया। इसी दौरान सीएम योगी ने शिवपाल यादव का ज्रिर करते हुए कहा कि वह एक अनुभवी व्यक्ति हैं, उन्हें सम्मान मिलना चाहिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!