Edited By Ramkesh,Updated: 06 Dec, 2023 12:57 PM

संविधान शिल्पी, 'भारत रत्न' बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आज लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सीएम योगी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने उनके विचार पर चर्चा करते हुए कहा कि बाबा साहब के सपनों को भारतीय जनता पार्टी की...
लखनऊ: संविधान शिल्पी, 'भारत रत्न' बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आज लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सीएम योगी ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने उनके विचार पर चर्चा करते हुए कहा कि बाबा साहब के सपनों को भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूरा कर रही है।
उन्होंने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में अविस्मरणीय योगदान देने वाले बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का पूरा जीवन लोकतंत्र की जीवंत पाठशाला है। सीएम ने कहा कि संविधान शिल्पी, 'भारत रत्न' बाबा साहब का हर कार्य, राष्ट्र निर्णय में था। योगी ने अपने संबोधन में कहा कि विधानसभा चुनाव नतीजे ने एक बार फिर से साफ कर दिया है कि जो भारत विरोधी गतिविधियों के माध्यम से देश को बांटने का काम करते हैं उस देश की जनता ने नकार दिया है। पीएम मोदी के नेतुत्व एक बार फिर राज्यों में भाजपा की सरकार बनाने का मौका दिया है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ लोग टुकड़े- टुकड़े गैंग के साथ है। ऐसे लोग बाबा साहब का अपमान कर रहे हैं।

आप को बता दें कि भारतीय संविधान के निर्माता और भारत रत्न बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का छह दिसंबर 1956 में उनका निधन हुआ था। इस दिन को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है। वह समाज में वर्ण व्यवस्था और छुआछूत को खत्म करना चाहते थे। लेकिन अपने अंतिम समय में उन्होंने हिन्दू धर्म को छोड़कर 1956 में बौद्ध धर्म अपना लिया था। आज उनकी याद में देश भर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।