प्रयागराज दौरे पर सीएम योगी, पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों की करेंगे समीक्षा, जनप्रतिनिधियों के साथ होगी बैठक

Edited By Imran,Updated: 12 Dec, 2024 12:53 PM

cm yogi on prayagraj tour will review the preparations for pm s program

उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज दौरे पर हैं। सीएम योगी यहां लगभग तीन घंटे के लिए रहेंगे। इस दौरान योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के साथ-साथ कई अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज दौरे पर हैं। सीएम योगी यहां लगभग तीन घंटे के लिए रहेंगे। इस दौरान योगी आदित्यनाथ पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण के साथ-साथ कई अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इसके बाद दोपहर तीन बजे मुख्यमंत्री योगी तीन बजकर पांच मिनट पर लखनऊ के लिए रवाना होंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी 12 दिसंबर को दोपहर 12 बजे प्रयागराज पहुंचे हैं।  

15 दिनों में तीसरी बार प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी 
महाकुंभ की तैयारियों के बीच 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज आएंगे। पीएम मोदी इस दौरान पूजन करके महाकुंभ की औपचारिक शुरुआत करेंगे। इसे देखते हुए प्रयागराज में बीते कई दिनों से तैयारियां काफी तेज गति से चल रही हैं। यही कारण है सीएम योगी 15 दिनों में तीसरी बार प्रयागराज का दौरा करने गुरुवार को यहां पहुंचे हैं। 

इन परियोजनाओं का करेंगे निरीक्षण 
अपने दौरे के दौरान योगी आदित्यनाथ सेक्टर -1 मेला क्षेत्र में बने केंद्रीय चिकित्सालय का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह गंगा रीवर फ्रंट, छतनाग घाट, अक्षयवट और हनुमान मंदिर कॉरिडोर का निरीक्षण करेंगे। साथ ही मेला कार्यालय में जनप्रतिनिधियों की बैठक भी करेंगे। आपको बता दें कि इन सभी परियोजनाओं का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल करेंगे। 

सलोरी ड्रेन का निरीक्षण करेंगे सीएम
महाकुंभ में इस बार 40 करोड़ से अधिक लोगों के आने की संभावना है। ऐसे में मेला प्रशासन और सरकार की तरफ से लोगों की जरूरतों को देखते हुए विशेष तैयारियां की जा रही है। मेले में आने वाले लोगों को गंदगी का सामना मकरना पड़े, इस बात को ध्यान में रखते हुए सलोरी में ड्रेन ट्यूब विधि से शोधन की व्यवस्था की गई है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!