Edited By Purnima Singh,Updated: 12 Feb, 2025 11:56 AM
![cm yogi expressed grief over the demise of ram temple chief](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_55_343908010untitled-ll.jpg)
अयोध्या स्थित राम मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास ने बुधवार को 85 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। इस महीने की शुरूआत में महंत सत्येंद्र दास को ब्रेन स्ट्रोक के चलते संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआई) में...
लखनऊ : अयोध्या स्थित राम मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास ने बुधवार को 85 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। इस महीने की शुरूआत में महंत सत्येंद्र दास को ब्रेन स्ट्रोक के चलते संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआई) में भर्ती करवाया गया था। महंत सत्येंद्र दास की हालत तभी से गंभीर बनी हुई थी।
राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास का निधन
मिली जानकारी के मुताबिक, अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी सतेंद्र दास ने आज यानि 12 फरवरी को अंतिम सांस ली। उन्हें 3 फरवरी को गंभीर हालत में न्यूरोलॉजी वार्ड के एचडीयू (हाई डिपेंडेंसी यूनिट) में भर्ती कराया गया था। महंत सत्येंद्र दास 20 साल की आयु से ही राम मंदिर के मुख्य पुजारी के रूप में सेवा दे रहे थे।
CM योगी ने व्यक्त किया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आचार्य सत्येंद्र दास के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल "एक्स" पर लिखा, "परम रामभक्त, श्री राम जन्मभूमि मंदिर, श्री अयोध्या धाम के मुख्य पुजारी आचार्य श्री सत्येन्द्र कुमार दास जी महाराज का निधन अत्यंत दुःखद एवं सामाजिक व आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा शोक संतप्त शिष्यों एवं अनुयायियों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति।"