Edited By Deepika Rajput,Updated: 04 Mar, 2019 09:30 AM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाशिवरात्रि पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि महाशिवरात्रि का पावन पर्व अंधकार तथा अन्याय पर नियंत्रण पाने का प्रतीक है।
लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाशिवरात्रि पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि महाशिवरात्रि का पावन पर्व अंधकार तथा अन्याय पर नियंत्रण पाने का प्रतीक है। शिव योग में आध्यात्मिक चिंतन और बौद्धिक कार्य करना भी शुभ माना जाता है। यह पर्व हमें लोक कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होने की प्रेरणा प्रदान करता है।
साथ ही उन्होंने कहा कि प्रयागराज कुंभ-2019 के प्रमुख स्नान पर्व महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर देशवासियों, कुंभ में स्नान हेतु देश-विदेश से पधारे संत-महात्माओं एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं। बता दें कि, महाशिवरात्रि के अवसर पर सोमवार को पतित पावनी गंगा, श्यामल यमुना और अन्त:सलिला स्वरूप में प्रवाहित सरस्वती में 50-60 लाख श्रद्धालुओं के स्नान करने की संभावना है।
कुंभ मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व सोमवार को पड़ने की वजह से स्नान के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग संगम की ओर आएंगे। श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर मेला प्रशासन संगम क्षेत्र पर खास ध्यान दे रहा है।