अजब गज़ब नज़ारा : सिर से गायब बाल वापस लाने का दावा, मेरठ में लग गई गंजे लोगों की लाइन, पढ़े पूरा मामला

Edited By Imran,Updated: 19 Dec, 2024 05:18 PM

claim to bring back missing hair from head

मेरठ में सलमान नाम का एक शख्‍स बीच सड़क पर 20 रुपये में गंजेपन का इलाज कर रहा है। स‍िर पर बाल उगाने के लि‍ए सड़क पर गंजे लोगों की लाइनें लग गईं।

मेरठ (आदिल रहमान) : कहते हैं कि किसी भी व्यक्ति के सिर पर मौजूद बाल किसी की भी शान में चार चांद लगा देते हैं और जब ये बाल झड़ने लगते हैं तो उस व्यक्ति की परेशानियां बढ़ जाती हैं। इसीलिए जिन लोगों के सिर पर बाल नहीं होते वो उन्हें बचाने या वापस लाने के लिए लाखों जतन करते हैं । बालों को वापस लाने के लिए बाकायदा भारी भरकम रकम भी खर्च कर देते हैं । 

ऐसा ही कुछ नजारा यूपी के मेरठ जिले में देखने को मिला। झड़े हुए बालों को वापस लाने के लिए एक व्यक्ति द्वारा एक कारगर दवाई लगाने की बात कही गई। जिसके चलते इलाके में सैकड़ो लोग अपने बाल वापस लाने के लिए लाइन में लगे हुए नजर आए। 

खुद की बनाई दवाई दे रहा युवक 
दरअसल , थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के शौकत बैंकट हॉल इलाके में एक व्यक्ति के द्वारा ऐलान किया गया कि वो सिर पर से गायब हुए बाल वापस लौटा देगा और वो ऐसा करने के लिए अपनी खुद की बनाई एक दवाई का इस्तेमाल कर रहा है । ये सूचना इलाके में आग की तरह फैली और देखते ही देखते इलाके में भारी भीड़ लग गई। मौके पर पहुंचा हर व्यक्ति अपने सिर पर बाल वापस लाने की जुगत में लगा हुआ था। इस दौरान मौके का नजारा बड़ा ही अजब गजब था। अपने सिर पर से गायब हुए बालों को वापस लाने के लिए यहां लाइन में लगे हुए गंजे लोग नजर आए। 

300 रुपये में मिल रही दवाई 
इस दौरान स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि सलमान और अनीस नामक व्यक्तियों द्वारा सिर पर से गए हुए बाल वापस लाने का दावा किया जा रहा है और उसी के चलते भारी भीड़ लगी हुई है। बताया जा रहा है कि सिरों से गायब हुए बाल वापस लाने के लिए हर व्यक्ति को 300 रुपये की दवा की शीशी दी गई है। साथ ही 20 रूपये में फौरन इलाज करने का दावा भी कर रहे हैं। स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि सोनू ने लोगों से दावा किया है कि दवाई लगवाने के महज़ कुछ ही वक़्त बाद सिर पर बाल वापस आ जाएंगे। 

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!