Edited By Imran,Updated: 22 Aug, 2023 04:38 PM

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद मीडिया से बातचीत के दौरान दावा किया कि उन पर एक बार फिर से हमला हो सकता है। इसलिए उन्होंने हमलावर के नाम को कागज पर लिख रखा रहा है, अगर उन्हें कुछ हुआ तो उसका नाम सामने आ जाएगा इसके साथ ही...
लखनऊ: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद मीडिया से बातचीत के दौरान दावा किया कि उन पर एक बार फिर से हमला हो सकता है। इसलिए उन्होंने हमलावर के नाम को कागज पर लिख रखा रहा है, अगर उन्हें कुछ हुआ तो उसका नाम सामने आ जाएगा इसके साथ ही उन्होंने हमलावर को अच्छी तरह से पहचानने का भी दावा किया है।
इसके साथ ही आजाद ने यह भी कहा कि ''इंटेलिजेंस इनपुट है कि मुझ पर दोबारा हमला हो सकता है, मैंने अपने जिम्मेदार लोगों को कागज पर हमलावर का नाम लिखकर दे दिया है, जैसे ही मुझे कुछ होगा तो वो कागज बाहर आ जाएगा। ये कागज बताएगा कि उन पर हमले में कौन-कौन लोग शामिल हैं। चंद्रशेखर ने कहा कि मैं अच्छी तरह से जानता हूं कि मुझ पर कौन हमला कर सकता है। मैंने हथियार का लाइसेंस भी अप्लाई किया है, लेकिन वो भी पेंडिंग पड़ा है।''
इसके पहले हो चुका है जानलेवा हमला
वहीं, उनका इस तरह का बयान बेहद संवेदनशील माना जा रहा है कि क्योंकि करीब दो महीने पहले ही 28 जून को उनपर जानलेवा हमला किया गया था। चंद्रशेखर जब अपने समर्थकों के साथ सहारनपुर के देवबंद से जा रहे थे तभी उन पर कार सवार बदमाशों ने गोलियां बरसा दी थीं। जिसमें उनकी जान बाल-बाल बची थी। हमलावरों की एक गोली उनकी कमर के पास से छूते हुए निकल गई थी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।