Edited By Pooja Gill,Updated: 19 Jan, 2025 12:24 PM
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में 22 जनवरी को महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक हो सकती है। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सभी मंत्री भाग लेंगे। बैठक में उत्तर प्रदेश के विकास से जुड़े अहम मामलों पर फैसला हो सकता है...
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में 22 जनवरी को महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक हो सकती है। इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सभी मंत्री भाग लेंगे। बैठक में उत्तर प्रदेश के विकास से जुड़े अहम मामलों पर फैसला हो सकता है। बैठक से पहले मुख्यमंत्री और मंत्री संगम में स्नान भी कर सकते हैं। सीएम योगी आज इस बैठक की तैयारियां का जायजा लेंगे।
21 जनवरी को प्रयागराज पहुंचेंगे सभी मंत्री
जानकारी के मुताबिक, 22 जनवरी को कैबिनेट की बैठक सुबह 11 बजे से होगी, और इसके लिए सभी मंत्रियों को 21 जनवरी को ही प्रयागराज पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। महाकुंभ के दौरान यह बैठक परेड ग्राउंड स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) में आयोजित की जाएगी। कैबिनेट बैठक के साथ-साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मंत्री परिषद के सभी सदस्य और राज्य मंत्री भी एक साथ बैठक करेंगे।
2019 के कुंभ में भी हुई थी कैबिनेट बैठक
इससे पहले, 2019 के कुंभ मेला के दौरान भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में कैबिनेट की बैठक आयोजित की थी। इस बार 22 जनवरी को बैठक होगी। बैठक के आयोजन के मद्देनजर मुख्य सचिव और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी प्रयागराज पहुंचेंगे। यह बैठक करीब एक महीने के बाद हो रही है, जिससे राज्य के विभिन्न विभागों के कामकाज पर चर्चा की जाएगी।
कई प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी
इस बार भी कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है। खासतौर से प्रयागराज के दारागंज से हेतापट्टी तक गंगा पर और करेली के आगे करेहदा से घूरपुर के पास बसवार तक यमुना नदी पर पुल निर्माण, साथ ही संगम पर रोप-वे बनाने के प्रस्ताव पर निर्णय लिया जा सकता है। बैठक से पहले सभी मंत्री और अधिकारी संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे, जो महाकुंभ के महत्व को दर्शाता है। यह आयोजन धार्मिक और प्रशासनिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण होगा।