Edited By Ramkesh,Updated: 27 Dec, 2024 03:32 PM
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। जिसे सुनकर हर किसी के होश उड़ जाएंगे। दरअसल, एक किशोरी ने पिता, चाचा और बाबा पर दुष्कर्म का आरोप लगा कर कार्रवाई की मांग की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता...
औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से रिश्ते को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। जिसे सुनकर हर किसी के होश उड़ जाएंगे। दरअसल, एक किशोरी ने पिता, चाचा और बाबा पर दुष्कर्म का आरोप लगा कर कार्रवाई की मांग की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता दो माह की गर्भवती भी है। पीड़िता अपनी मौसी के साथ गुरुवार शाम बिधूना कोतवाली पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आते ही मामले में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
पिता- चाचा और बाबा पर हैवानियत का आरोप
पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजते हुए आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।बिधूना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी के 40 वर्षीय पिता किसानी करते हैं। बाबा (60), चाचा (35) बकरियां चराते हैं। पीड़िता ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को बताया कि उसके पिता, बाबा और चाचा उसकी मां का शारीरिक शोषण करते थे, जिसके चलते कुछ समय पहले मां उसे साथ लेकर दिल्ली चली गई थी। कुछ समय पहले पिता और चाचा दिल्ली पहुंचकर उसे अपने साथ गांव ले आए। आरोप है कि करीब एक साल से अक्सर बाबा खेत में, चाचा कमरे में अकेला पाकर और पिता ने हाथ-पैर बांधकर जबरन उससे दरिंदगी शुरू कर दी।
जान से मारने की देते थे धमकी
पीड़िता ने बताया कि पिता, बाबा और चाचा उसका शारीरिक शोषण करते थे। किसी को घटना की जानकारी देने पर उसे हत्या की धमकी देते थे। जिस वजह डरी पीड़िता किसी को घटना के बारे में नहीं बताती थी जबकि अपने साथ हो रहे जुर्म की घटना चुपचाप सह रही थी। हाल ही में उसे पता चला कि वह दो माह की गर्भवती है। यह बात तीनों आरोपियों को पता चली तो उन्होंने पीटना शुरू किया। हत्या की योजना बनाना शुरू कर दी।
जानिए घटना पर क्या बोली पुलिस?
घटना की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक आलोक मिश्रा ने बताया ‘बिधूना कोतवाली में एक नाबालिग ने अपने बाबा, पिता व चाचा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। किशोरी ने अपनी मौसी के साथ कोतवाली पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई। नाबालिग के दो माह के गर्भ से होने की बात भी सामने आई है। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।