Meerut News : मुसीबत बना थप्पड़बाज स्कूटी सवार, राहगीरों पर हमला कर हो जाता है फरार, CCTV में हुआ कैद

Edited By Purnima Singh,Updated: 28 Dec, 2024 12:47 PM

meerut news  scooty rider becomes trouble attacks pedestrians and runs away

उत्तर प्रदेश के मेरठ में अजीब मामला सामने आया है। यहां के थाना नौचंदी क्षेत्र के फूल बाग कॉलोनी में एक थप्पड़बाज स्कूटी सवार की दहशत बनी हुई है। यह शख्स राह चलते लोगों को पीछे से थप्पड़ मारता है और फरार हो जाता है।

मेरठ (आदिल रहमान) : यूं तो पुलिस अपराधियों को ढूंढने में जी जान से लगी रहती है और अपराधियों को पड़कर सलाखों के पीछे भेजती है। वो भी उन अपराधों के लिए जो कि अपराधियों द्वारा किए गए हैं लेकिन मेरठ पुलिस आजकल एक ऐसे थप्पड़बाज़ शख्स की तलाश में जुटी हुई है जोकि स्कूटी पर सवार होकर लोगों को थप्पड़ मार कर गिरा देता है। सुनकर आप भी चौंक रहे होंगे लेकिन ये सच है। स्कूटी सवार के द्वारा लोगों को थप्पड़ मार कर नीचे गिराने की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है और पीड़ितों ने इसकी शिकायत थाना पुलिस से की है। जिस पर पुलिस इस थप्पड़बाज़ स्कूटी सवार व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई है ।

जानें पूरा मामला 
दरअसल , मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के फूलबाग कॉलोनी इलाके में इन दोनों एक सिरफिरे स्कूटी सवार थप्पड़बाज़ का आतंक लोगों पर पसरा हुआ है । स्कूटी सवार थप्पड़बाज़ रात में तेज रफ्तार में स्कूटी से निकलता है और लोगों को थप्पड़ मार कर अपना शिकार बनाते हुए उन्हें सड़क पर गिरा देता है । बीते दिनों भी इस थप्पड़बाज़ स्कूटी सवार के द्वारा सड़क पर चल रहे एक व्यक्ति को निशाना बनाते हुए उसे सड़क पर गिरा दिया गया था । बताया जा रहा है कि कुछ दिन पूर्व भी इस थप्पड़बाज़ स्कूटी सवार के द्वारा एक युवती को निशाना बनाते हुए उसे थप्पड़ मार कर नीचे गिरा दिया गया था जिसके चलते लोगों ने इस थप्पड़बाज़ स्कूटी सवार की शिकायत थाना पुलिस से की और पुलिस थप्पड़बाज़ स्कूटी सवार व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई है।

सीसीटीवी में कैद हुआ थप्पड़बाज़ 
वहीं इस मामले पर एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि मामला थाना नौचंदी क्षेत्र का है। थप्पड़बाज़ स्कूटी सवार की वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है। जहां पूर्व में भी थप्पड़बाज़ स्कूटी सवार के संबंध में थाने पर शिकायत की गई थी। पुलिस की टीम इस थप्पड़बाज़ स्कूटी सवार की तलाश में जुटी हुई है और जल्द से जल्द से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा ।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!