Edited By Harman Kaur,Updated: 21 May, 2024 03:37 PM

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह आज मंगलवार को महिला पहलवानों से यौन शोषण के मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश हुए......
नई दिल्ली: महिला पहलवानों से यौन शोषण के मामले में आरोपी कुश्ती महासंग के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की आज मंगलवार को दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई। जहां कोर्ट ने उन्हें मामले में उनके ऊपर लगाए गए आरोपों की जानकारी दी। इसके बाद वकील ने उनसे पूछा कि क्या आप मुकदमे का दावा कर रहे हैं या आप अपनी गलती स्वीकार कर रहे हैं? जिस पर बृजभूषण सिंह के ने कहा कि मुकदमे का दावा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गलती मानने का कोई सवाल ही नहीं है, जब गलती की नहीं तो मानूं क्यों। वहीं, अब बृजभूषण सिंह के खिलाफ ट्रायल शुरू होगा। एक जून को 2 बजे इस मामले में अगली सुनवाई होगी।
बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवान यौन शोषण मामले में पिछली सुनवाई में दिल्ली कोर्ट ने आरोप तय करने का आदेश दिया था। कोर्ट ने कहा था कि 6 में से 5 मामलों में बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोप तय करने के लिए पर्याप्त सबूत मिले हैं। जिसके बाद 5 मामलों में बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोप तय कर दिए गए थे, जबकि एक मामले को खारिज कर दिया गया था। इसी मामले में कोर्ट में सुनवाई जारी है।
कोर्ट ने बृजभूषण से कहा कि आपके खिलाफ कुल 7 धाराओं में आरोप लगे हैं। क्या आप अपनी गलती मानना चाहते हैं? इस पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि “कोई सवाल ही नहीं है, जब कोई गलती की ही नहीं तो मानना कैसा।” अब बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कोर्ट में ट्रायल शुरू होगा। वहीं, मामले में पाए गए अन्य आरोपी और कुश्ती संघ के पूर्व सहायक सचिव विनोद तोमर ने भी खुद को बेकसूर बताते हुए आरोप मानने से इंकार किया है। उन्होंने कोर्ट में कहा कि "सारे आरोप झूठे हैं। कभी किसी को न घर पर बुलाया न ही धमकाया है। अगर दिल्ली पुलिस सही से जांच करें तो मेरे पास सारे सबूत है।"
ये भी पढ़ें.....
- 'सपा ने राम भक्तों पर चलाई थी गोलियां, अब होती है पुष्प वर्षा...' मेंहदावल में बोले CM Yogi
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज संतकबीर नगर में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। यहां पर मेंहदावल में चुनावी जनसभा को संबोधित कर सीएम ने वोट की अपील की। वहीं, विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ''सपा ने राम भक्तों पर गोली चलाई थी, अयोध्या में अब उन पर पुष्पा वर्षा होती है। अयोध्या पांच सौ वर्षों का इंतजार अब खत्म हो गया है, अब भव्य राममंदिर में रामलला विराजमान हैं।'