बाल-बाल बचे बृजभूषण शरण सिंह, खराब मौसम के चलते धान के खेत में हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग...जानें क्या बोले BJP नेता

Edited By Mamta Yadav,Updated: 31 Oct, 2025 03:02 AM

brijbhushan sharan singh narrowly escaped helicopter made an emergency landing

उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह आज बिहार के एक दिवसीय दौरे पर थे, जहाँ उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित भी किया था। लेकिन लौटते समय अचानक मौसम खराब हो गया और उन्हें अपने हेलिकॉप्टर को खेत में उतारने पर मजबूर...

UP Desk: उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह आज बिहार के एक दिवसीय दौरे पर थे, जहाँ उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित भी किया था। लेकिन लौटते समय अचानक मौसम खराब हो गया और उन्हें अपने हेलिकॉप्टर को खेत में उतारने पर मजबूर होना पड़ा।

बता दें कि संदेश विधानसभा से जनसभा के बाद दिनारा विधानसभा के लिए हेलिकॉप्टर में रवाना हुए बृजभूषण शरण सिंह को रास्ते में खराब मौसम के कारण आपात लैंडिंग करनी पड़ी। उन्होंने समर्थकों को बताया है कि हेलिकॉप्टर सुरक्षित तरीके से खेत में उतारा गया और वे स्वयं पूरी तरह सुरक्षित हैं। इस बीच सोशल मीडिया और स्थानीय स्तर पर मनोरंजक बहती रही अफवाहों पर उन्होंने सख्त टिप्पणी की है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। इस घटना के बाद उन्होंने अपनी ट्रैवल योजना भी बदल दी है: अब वे हेलिकॉप्टर के बजाय सड़क मार्ग से पटना की ओर जाएंगे। साथ ही उन्होंने दिनारा विधानसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित न करने का निर्णय लिया है।

भाजपा के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि यह हल्की तकनीकी समस्या या अचानक मौसम की चपेट में आने वाली परिस्थिति थी, जो संकट का रूप नहीं ले पाई और समय रहते निर्णय लेने के कारण किसी तरह की बड़ी घटना नहीं हुई। राजनीतिक टिप्पणीकारों का कहना है कि इस तरह की घटना समय समय पर नेताओं के इर्द-गिर्द चलने वाली अफवाहों को हवा देती है, इसलिए वक्त पर स्थिति स्पष्ट करना महत्वपूर्ण होता है। बृजभूषण शरण सिंह द्वारा समर्थकों को जानकारी देना इस दिशा में संतोषजनक कदम माना जा रहा है।





 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!